Sunday, December 22, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

यूपी पुलिस के ट्वीट पर इमरान हाशमी ने कसा तंज…

SI News Today

उत्तर प्रदेश पुलिस की एक मजेदार ट्वीट पर एक्टर इमरान हाशमी की भौहें तन गईं। दरअसल यूपी पुलिस ने एक सोशल मैसेज देते हुए एक अप्रैल को एक ट्वीट किया और लिखा कि आखिर क्या वजह है कि हर फिल्म में विलेन आखिर में मारा जाता है। यूपी पुलिस ने इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है। इस तस्वीर में बॉलीवुड के नामी खलनायकों की तस्वीरें लगी हुई हैं। इनमें अमरीश पूरी, सदाशिव अमरापुरकर, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा जैसे अभिनेता शामिल हैं। इसके अलावा कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके अजय देवगन और इमरान हाशमी की तस्वीरें भी इस पोस्टर लगी है। इस पोस्टर पर इमरान हाशमी के फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई का एक डायलाग भी लिखा हुआ है।

इस पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए इमरान हाशमी ने ट्वीट किया है और कहा है कि इस फिल्म में उनका किरदार आखिर में नहीं मरा था। इमरान हाशमी ने ट्वीट किया, “कुछ चुनिंदा फिल्म है जिसके आखिर में मैं नहीं मरा था, और सात साल के बाद यूपी पुलिस ने मुझे मारने का फैसला कर लिया।” हालांकि यूपी पुलिस ने इमरान हाशमी को जवाब देते हुए लिखा है कि सुप्रभात श्रीमान हाशमी, यह ट्वीट सिर्फ संकेत है, और तस्वीर में दिख रहे आप जैसे किसी भी बेहतरीन एक्टर के खिलाफ नहीं है, इस तस्वीर में उन हकीकत के अपराधियों और गुंडों को निशाना बनाया गया है जो खुद को कानून से ऊपर समझते हैं।

इमरान के ट्वीट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा है कि आप बॉलीवुड से इतने लंबे वक्त के लिए दूर क्यों हो गये, आप हमारी पीढ़ी के शाहरुख खान थे, क्या आप अपना डायलॉग ‘जो सोचता है सोचते रह जता है’ भूल गये। एक यूजर ने लिखा, “भाई यूपी में गलती से मत चले जाना वरना OUATIM वाला शोएब समझ कर इनकाउंटर हो जाएगा।” एक यूजर ने कहा, “सर जैसी आपके कैरेक्टर की हरकतें होती थी किसी ज़माने में…वो मरता नहीं देश में दंगे हो जाते।” विवेक गोस्वामी ने कहा कि आपका फैन होने की वजह से मैं भी नहीं चाहता था कि आप फिल्मों में मर जाएं।

SI News Today

Leave a Reply