Thursday, November 21, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

KGMU में आग: कैंसर वार्ड में धुआं भरने से तड़पे मरीज, दो घंटे तक रहा अफरा-तफरी का माहौल

SI News Today

Fire in KGMU: Cancer patients tormented by smoke in the cancer ward, the atmosphere of two-hour ammunition.

   

रविवार को केजीएमयू के उप कुलसचिव व रेडियोलॉजी विभाग के डॉ. अनित परिहार के कमरे में आग लग गई। दरअसल अधिकारियों का दावा है कि शार्ट सर्किट से आग लगने केस कारण उनके कमरे के नजदीक कैंसर वार्ड में आग से उठा धुआं जा घुसा। और इस फैलते धुएं के चलते कैंसर मरीजों का दम घुटने लगा। जिसके पश्चात वार्ड का दरवाजा बंद किया गया और खिड़कियां खोलकर मरीजों को राहत दी गई। इतना ही नही कमरे के भीतर कम्प्यूटर, सोफा, किताबें व जरूरी दस्तावेज भी राख हो गए।

रेडियोलॉजी विभाग में डॉ. अनित परिहार का कमरा है। यहीं पर पीआरओ कार्यालय व कैंसर मरीजों का वार्ड है। जहां पर रविवार की सुबह करीब 11 बजे डॉ. अनित के कमरे से आग की लपटे निकलने लगी और जब धुआं व आग की लपटों को पीआरओ कार्यालय के कर्मचारी ने देखा तो वह भागकर वहां आया। पर धुएं से सभी मरीजों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। जिसके पश्चात कर्मचारियों ने आग बुझाने के लिए फायर एश्टिंग्यूसर का इस्तेमाल तो किया पर वह काम नहीं किया। फिर कर्मचारियों ने फायर विभाग को सूचना दी। फायर विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जिसके बाद रेडियोलॉजी विभाग के बाहर से पाइप के सहारे किसी तरह करके आग पर काबू पाया गया।

आपको बता दे कि आग के कारण पूरा कमरा खाक हो गया और उसमें रखा सामान भी जल गया। आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं इस पर केजीएमयू मीडिया सेल के प्रभारी डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लग सकती है। हां वो बात और है कि इसका ठोस कारण सोमवार को ही पता चल सकेगा। इसके आगे उन्होंने बताया कि घटना के समय कुलपति डॉ. एमएलबी भट्ट, सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार, कुलसचिव राजेश राय समेत अन्य अफसर भी मौके पर पहुंच गए थे।

लगभग दो घंटे अफरा-तफरी मच गई और कई तीमारदार अपने मरीज को लेकर वार्ड के बाहर खुली जगह में आ गए। वहीं जो मरीज चलने-फिरने में मजबूर थे उनको खांसी आने लगी। आनन-फानन कर्मचारियों ने दरवाजा बंद कर दिया। लेकिन  आग बढ़ने के डर से बार-बार तीमारदार दरवाजा खोल कर देख रहे थे। वहीं दूसरी ओर वार्डों की खिड़कियां खोल दी गईं। धुआं तेजी से ऊपर सर्जरी और ईएनटी विभाग के वार्डों की तरफ फैल रहा था। धुआं निकलने के बाद मरीजों ने राहत की सांस ली। और भवन के ज्यादातर हिस्से की बिजली बंद कर दी गई। इतना ही नही सारे मरीज गर्मी से भी बेहाल हो गए थे।

SI News Today

Leave a Reply