कन्नौज के इंदरगढ़ थानांतर्गत हसेरन पुलिस चौकी के ग्राम रिहुआ, बनगवां में बीती रात घर से निकले प्रेमी युगल दीपू (18) पुत्र धर्म पाल बहेलिया, और क्रांति (18) पुत्री मंगू लाल बहेलिया ने गांव के बाहर बबूल के पेड़ पर फांसी लगा कर जान दे दी। सुबह करीब आठ बजे जब ग्रामीण उधर से निकले तो शव लटके देख हड़कंप मच गया। इस बीच परिजनों के साथ ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर लग गई।
आनन-फानन दोनों के शव नीचे उतारे गए पर सांसे उखडीड देख चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच किशोरावस्था से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी करने को लेकर परिजनों पर दबाव बनाया लेकिन राजी नहीं हुए। इसी को लेकर दो दिन पहले कहासुनी हुई थी। दोनों परिवारों के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर पंचायत हुई पर बात नहीं बनी।
इसी कारण नाराज होकर दोनों ने यह कदम उठा लिया। इंदरगढ़ थानाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि बीती रात बबूल के पेड़ की एक डाल पर दोनों ने फांसी लगा कर खुदकशी की है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मामला प्रेम प्रसंग का है।