Saturday, December 21, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

GF की ख्वाह‍िश पूरी करने के ल‍िए B.Ed स्टूडेंट बना चोर

SI News Today

शाहजहांपुर: पुलिस ने शन‍िवार को बाइक चोर गैंग का खुलासा हुआ है। चार लोगों को ग‍िरफ्तार क‍िया गया है, ज‍िनके पास से 16 बाइकें बरामद की गई हैं। पूछताछ में एक आरोपी ने बताया क‍ि वह गर्लफ्रेंड की ख्वाह‍िशें पूरी करने के ल‍िए गैंग से जुड़ गया। वह बीएड का स्टूडेंट है। आगे पढ़‍िए क्या है पूरा मामला…

-एसपी सिटी दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले भर में अपराधियों की धरपकड़ के ल‍िए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।

-शुक्रवार की रात थाना रौजा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मोहम्मदी की तरफ से शाहजहांपुर की तरफ 6 बाइकों पर सवार 6 लोग आ रहे हैं। जिनके पास चोरी की बाइक है।

-सूचना मिलते ही पुल‍िस की टीम सुतनेरा की पुलिया के पास पहुंचे। जब बाइक सवारों को रोकने की कोश‍िश की गई तो सभी बाइक छोड़कर भागने लगे। इस दौरान पुल‍िस 4 लोगों को धर दबोचा, जबक‍ि 2 युवक भागने में सफल रहे।

-पूछताछ के बाद इनके न‍िशानदेही पर चोरी की 16 बाइकें बरामद की गई। इनमें दो बाइकें शाहजहांपुर से चोरी की गई थी।

-पकड़े गए आरोपी की पहचान सोनू पुत्र सुरजन सिंह निवासी शाहजहांपुर, राहुल पुत्र विजय वर्मा निवासी लखीमपुर खीरी, उमेश यादव पुत्र कंधई लाल निवासी लखीमपुर खीरी और सुशील पुत्र ओमप्रकाश निवासी लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है।

ऐसे बेचते थे चोरी की बाइक
-एसपी सिटी दिनेश कुमार त्रिपाठी बताया क‍ि पकड़े गए आरोपि‍यों अलग-अलग जिलों से बाइक चोरी करने के बाद नंबर प्लेट बदल देते थे। फ‍िर नेपाल ले जाकर बेचते थे। मास्टर चाबी से बाइकों का लाॅक तोड़कर चुरा लेते थे।

-पुलिस की पूछताछ मे गैंग का एक सदस्य राहुल ने बताया क‍ि वह अपनी गर्लफ्रेंड के लिए बाइक चोर बन गया। गर्लफ्रेंड की महंगी ख्वाहिशें पूरी करने के लिए वह इस गैंग मे शामिल हुआ था। वह मुरादाबाद से बीएड कर रहा है।

SI News Today

Leave a Reply