हरदोई: यहां शाहाबाद में एक युवक का रविवार को तिलक होने वाले था। इसकी भनक लगते ही पंजाब से उसकी प्रेमिका आ गई। उसने पुलिस को पूरी कहानी बताई और कहा, अब जीना मरना इसके साथ ही होगा। प्रेमिका की बातें सुनकर पुलिस ने आनन फानन में प्रेमी को अरेस्ट कर लिया। पूरा दिन कोतवाली में पंचायत चली और आखिरकार युवक के परिवारिजनों को राजी होना पड़ा। तिलक कैंसिल कर दिया गया और अब आगे प्रेमिका से ही उसकी शादी होगी।
ये है पूरा मामला…
– कोतवाली शाहबाद क्षेत्र के नयागांव निवासी अंकित कुमार पंजाब प्रांत के गोवदगढ़ में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। जहां उसकी दोस्ती थाना मझिला क्षेत्र के एक युवती से हो गई।
– युवती अपनी मां और बहन के साथ पंजाब में ही दूसरी कंपनी में काम करती थी। दोनों की दोस्ती परवान चढ़ी और घर पर भी आना जाना भी शुरू हुआ। इसी बीच अंकित की नजदीकियां बढ़ गई।
– दोनों में प्रेम हो गया और एक दूसरे के साथ जीवन भर रहने का दोनों ने वादा भी कर लिया। इधर अंकित के परिजनों ने उसकी शादी कही और तय कर दी। जिसके कारण वह पंजाब से अपने घर शादी के लिए आ गया।