अमरोहा। सोशल मीडिया पर रिश्ते बनते भी हैं और बिगड़ते भी। कुछ लोग फर्जी आइडी बनाकर प्यार मुहब्बत की बाते करते हैं। इसमें कोई भी पीछे नहीं हैं। ऐसा ही एक प्रेम प्रसंग अमरोहा में देखने को आया है , जिसमे एक पति और उसकी पत्नी फेसबुक पर फ़र्ज़ी ID बनाकर एक दूसरे से काफी लम्बे समय से chat कर रहे थे और साथ जीने-मरने की कसमें खाई गईं। लेकिन जब एक दूसरे से मिलने पहुंचे तो दोनों के पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि दोनों पति – पत्नी निकले।
मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव का युवक सरकारी स्कूल में शिक्षक है। दो साल पहले उसकी शादी पास के गांव की युवती से हुई थी। पति-पत्नी दोनों ने फेसबुक पर अपनी असली के साथ फर्जी नाम से भी आइडी बना रखी है। इत्तेफाक यह हुआ कि दोनों ही फर्जी आइडी से भी दोस्त बन गए।
लगातार चैटिंग होने लगी। खुद को अविवाहित बताते हुए शादी करने व साथ जीने-मरने की कसमें भी खा लीं। मंगलवार को जैसे ही दोनों रेस्टोरेंट में मिले तो एक दूसरे को देखकर सन्न रह गए। पति ने रेस्टोरेंट में ही हंगामा खड़ा कर दिया। हालांकि उस समय मौके पर मौजूद लोगों ने मामला शांत कराकर पति को घर भेज दिया। फिर पंचायत बैठी और मामला रफा-दफा किया।
ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि दोनों एक दूसरे के रिश्तो के प्रति कितने वफादार थे जो ये नौबत आयी ?