उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के तिंदवारा गांव में नाली के मामूली विवाद में सात हमलावरों ने रविवार को खेत से भूसा लेने गए किसान की दिनदहाड़े गला घोंट कर हत्या कर दी, और उसकी पत्नी के हाथ-पैर बांध कर फेंक दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राघवेन्द्र सिंह ने सोमवार को बताया, “किसान सिद्दीक अहमद (32) अपनी पत्नी शमसुन्निशा (28) के साथ रविवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली से अपने खेत में पड़ा भूसा लेने गया था। बूंदाबांदी के दौरान दंपति ट्रॉली के नीचे बैठ गए, इसी बीच गांव के सात हमलावरों ने दोनों को घेर लिया और महिला के हाथ-पैर बांध कर दूर फेंक दिया और उसके पति की रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी।”
सीओ ने बताया, “मृत किसान की पत्नी ने तीन हमलावरों की पहचान कर ली है, जबकि चार हमलावर अज्ञात हैं।”
उन्होंने बताया, “हत्या के पीछे तीन माह पूर्व हुए नाली का मामूली विवाद है। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और इस संबंध में एक मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है। घटना में शामिल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।”