Friday, November 22, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

मामूली विवाद में किसान को गला घोंट कर मार दिया! जानिए मामला…

SI News Today

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के तिंदवारा गांव में नाली के मामूली विवाद में सात हमलावरों ने रविवार को खेत से भूसा लेने गए किसान की दिनदहाड़े गला घोंट कर हत्या कर दी, और उसकी पत्नी के हाथ-पैर बांध कर फेंक दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राघवेन्द्र सिंह ने सोमवार को बताया, “किसान सिद्दीक अहमद (32) अपनी पत्नी शमसुन्निशा (28) के साथ रविवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली से अपने खेत में पड़ा भूसा लेने गया था। बूंदाबांदी के दौरान दंपति ट्रॉली के नीचे बैठ गए, इसी बीच गांव के सात हमलावरों ने दोनों को घेर लिया और महिला के हाथ-पैर बांध कर दूर फेंक दिया और उसके पति की रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी।”

सीओ ने बताया, “मृत किसान की पत्नी ने तीन हमलावरों की पहचान कर ली है, जबकि चार हमलावर अज्ञात हैं।”

उन्होंने बताया, “हत्या के पीछे तीन माह पूर्व हुए नाली का मामूली विवाद है। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और इस संबंध में एक मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है। घटना में शामिल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।”

SI News Today

Leave a Reply