In the direction of Superintendent of Unnao Police arrested the warranty.
#Unnao #UttarPradesh #Unnaopolice #Uppolice #CarThief #Arrested #Warranty
उन्नाव श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के निर्देशन पर वांछित वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की है। अभियान के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरी महोदय श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय की कुशल सर्वेक्षण में दिनांक 08 /07/2018 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत 395/18 धारा 302 / 201 भादवि से संबंधित प्रकाश में आए वांछित एवं 5,000 इनामी अभियुक्त अंशु यादव उर्फ आशु यादव पुत्र रामनरेश यादव नि0 रसूलाबाद थाना आसीवन जनपद उन्नाव को प्रभारी निरीक्षक विवेचक श्री अरुण कुमार द्विवेदी मय हमराही द्वारा कचहरी टेंपो स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की निशानदेही से घटनास्थल से प्रयुक्त वाहन संख्या यूपी- 35-AQ- 2820 रंग सफेद को छुट्टन हलवाई पुत्र स्व0 नन्हा हलवाई नि0- रसूलाबाद थाना आसीवन जनपद उन्नाव के घर के बाहर खड़ी बरामद किया गया है।
बरामदगी-
एक अदद सफ़ेद रंग की बोलोरो
वाहन संख्या- UP-35-AQ-5820
1. प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी थाना कोतवाली उन्नाव
2. का0 नंबर अमित दुबे थाना कोतवाली उन्नाव
3. का0विकास सिंह थाना कोतवाली उन्नाव
4. का0नरेंद्र तिवारी थाना कोतवाली उन्नाव
5. HG रामप्रकाश थाना कोतवाली उन्नाव
Reported By- Sandeep Kumar (Fatehpur/Unnao)