Income tax of Lucknow’s house income tax raid, 100 kg of gold and 10 crore rupees recovered.
#IncomeTaxRaid #incometax #blackmoney #UttarPradesh #Lucknow
लखनऊ के कारोबारी कन्हैया लाल रस्तोगी और अजय रस्तोगी के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक साथ छापा मारा. इस दौरान रस्तोगी परिवार के पास से 100 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए कैश बरामद किया गया है. 100 किलो सोने की कीमत 31 करोड़ रुपए तक बताई जा रही है. इसके साथ ही रस्तोगी परिवार के नाम 98 करेड़ के अघोषित संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.
छापेमारी के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि ‘रस्तोगी एंड संस’ के नाम से हवाला का कारोबार और सर्राफ का धंधा चलता है. रस्तोगी भाई के पुश्तैनी सूदखोरी के धंधे में 60 करोड़ रुपए से अधिक खपाए जाने का खुलासा हुआ भी है. आयकर विभाग के प्रवक्ता और डिप्टी कमिश्नर (जांच) जयनाथ वर्मा के मुताबिक कन्हैया लाल रस्तोगी और बेटे के घर से 8.08 करोड़ की नकदी और 87 किलो सोने के बिस्किट और दो किलो सोने के गहने बरामद हुए. जबकि संजय रस्तोगी के घर से 1.13 करोड़ रुपये और 11.64 किलो सोना बरामद हुआ.