Wednesday, January 1, 2025
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

IPS ने सिपाही से बोला- मेरा चालान कट गया,सिपाही बोला आज छुट्टी है कल आना

SI News Today

लखनऊ. राजधानी की एसएसपी मंजिल सैनी र‍व‍िवार काे सिविल ड्रेस में इंस्पेक्शन करने ट्रैफिक पुलिस के ऑफिस पहुंचीं। यहां उन्होंने एक स‍िपाही से कहा कि मेरा चालान कट गया है। इस पर सिपाही ने जवाब दिया क‍ि मैडम, आज छुट्टी है, अब कल आना। दूसरे अफसरों ने किया सेल्यूटतो स‍िपाही के उड़े होश…
– मामला सदर थाना क्षेत्र स्थित ट्रैफिक ऑफ‍िस का है। रव‍िवार की सुबह यहां नीली शर्ट और नीली जींस पहने मंज‍िल सैनी ट्रैफिक लाइन पहुंची। उन्होंने सुबह 11 बजे ऑफिस के गेट से कुछ दूरी पर अपनी गाड़ी रोकी और दबे पांव चालान शाखा पहुंची।
– यहां मौजूद एक स‍िपाही से उन्होंने पूछा क‍ि उनका चालान कट गया है, इसके ल‍िए उन्हें क्या करना होगा। इस पर स‍िपाही ने उनकी तरफ ब‍िना देखे कहा- मैडम, आज संडे है। चालान छुड़ाना है तो कल आना।
– इस बीच कमरे में मौजूद अफसरों ने सैनी को सेल्यूट किया तो उस सिपाही के होश उड़ गए। इसके बाद एसएसपी ने स‍िपाही से कहा- पुलिस की कभी छुट्टी नहीं होती।
मुझे कार्रवाई के लिए मजबूर न करें: एसएसपी
– सैनी ने आगे कहा क‍ि ट्रैफ‍िक पुलिसकर्मी अवैध वसूली बंद करें और मानक के अनुसार ही पैसे वसूलें। मुझे कार्रवाई के लिए मजबूर न करें।
– इसके बाद एसएसपी बैरकों के पास पहुंचीं। उन्हें थोड़ी देर तक देखने के बाद बोलीं- अरे, इसमें पुलिसकर्मी कैसे रहते होंगे। उन्होंने एएसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन को नई बैरक बनवाने का प्रस्ताव भी तैयार करने को कहा।
– इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में गंदगी, खराब पड़ी और जब्त की गई गाड़ियों को देखकर ट्रैफ‍िक अफसरों को फटकार भी लगाई और जल्द इन गाड़‍ियों की नीलामी के साथ साफ-सफाई के आदेश दिए। य‍हां की रंगाई-पुताई करवाने की भी बात कही।

SI News Today

Leave a Reply