Wednesday, May 7, 2025
featuredकानपुर

कानपुर में चौकी पर आई बरात, दारोगा ने किया कन्यादान

SI News Today

कानपुर: सुनने में फिल्मी लगने वाली ये कहानी बिल्कुल हकीकत है। छह साल से परिवार की बगावत झेल रहे प्रेमी जोड़े के प्यार को पुलिस ने अपनी ‘कस्टडी में सुखद अंजाम तक पहुंचाया। पुलिस चौकी में बरात का आना चौंकाने वाला वाकया था तो उससे ज्यादा प्रभावित कर देने वाला ये कि लड़की के नाराज परिवारीजन न आए तो चौकी के दारोगा ने पिता के रूप में कन्यादान किया, जबकि सिपाही घराती की भूमिका में थे।

आर्यनगर धर्मशाला के पास रहने वाली बीए की छात्रा अंकिता का पड़ोस के युवक सूरज पुत्र भैरोंप्रसाद से छह साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के घर वालों को पता लगा तो उन्होंने बेटी के निकलने पर पाबंदी लगा दी। बीस जून को युवती एडमिशन कराने के बहाने घर से निकली और सूरज के साथ मैनपुरी उसके एक दोस्त के घर चली गई। वहां उन्होंने आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर ली। तब युवती के पिता ने स्वरूपनगर थाने में सूरज के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने सूरज के परिवारीजन को उठाकर पूछताछ की।

सप्ताह भर पहले अंकिता ने चौकी इंचार्ज रामसरन को फोन करके पूरी बात बताई और कहा कि वह सूरज के साथ रहना चाहती है। इस पर चौकी इंचार्ज ने दोनों परिवारों से बात की। लड़की के परिवारीजन शादी के लिए तैयार नहीं हुए। सोमवार सुबह प्रेमी जोड़े ने चौकी पर आकर सुरक्षा मांगी। सबके सामने चौकी में ही शादी करने की बात रखी। तब दारोगा ने उनकी शादी करा दी। इस दौरान लड़के पक्ष से और मोहल्ले के तमाम लोग थे। मगर, लड़की पक्ष से कोई नहीं आया। चौकी इंचार्ज ने कन्यादान किया, वधू ने वर को वरमाला पहनाई और यहीं से विदाई हुई। चौकी इंचार्ज रामसरन ने बताया कि दोनों ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया है। उसे रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा।

बीए पास दुल्हन, दसवीं पास दूल्हा
दुल्हन अंकिता की उम्र 19 साल है। उसने बताया कि वह कानपुर विद्या मंदिर कॉलेज से बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर चुकी है। वहीं, दूल्हे सूरज ने बताया कि वह 10वीं पास है। अब इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। पांच भाइयों में सूरज तीसरे नंबर का है। वहीं अंकिता के परिवार में छोटे भाई बहन हैं।

SI News Today

Leave a Reply