Know the wedding card printer how to print fake currency
#CrimeNews #UttarPradesh #UPPolice #SpecialTaskForce #FakeNote #FakeCurrency
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने जाली नोट छापने वाले ग्रुप के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। और पुलिस ने उनके साथ ही उनके पास से हजारों रुपये के नकली नोट व स्कैनर और प्रिंटर को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
दरअसल एसटीएफ द्वारा पता चला है कि शनिवार को उन्हें सूचना मिली थी जिसके पश्चात ही एसटीएफ की एक टीम ने चिनहट थाना क्षेत्र में स्थित देवा मार्ग पर राय इन्क्लेव गेट के पास देशराज यादव व रामरतन शर्मा को धर दबोचा। जिसके पश्चात सुरक्षाबलों को उनके कब्जे से 8700 रुपये की जाली करेंसी नोट, 336 अर्द्धनिर्मित नोट, तीन मोबाइल फोन व एक प्रिंटर और स्कैनर बरामद कर लिए हैं।
गौरतलब है कि गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त देशराज ने पूछताछ को दौरान एसटीएफ को बताया कि वह इससे पहले कार्ड छापने वाले प्रेस में शादी व अन्य कार्ड की डिजाइनिंग का काम करता था। जिसके दौरान ही उसे जाली नोट तैयार करना व उसे छापने का तरीका पता चल गया। जिसके बाद से ही वह एक वर्षों से इस प्रकार के ऐसे नोटों को छापता है और फिर उसको बाजारों में चलाता था।
वहीं एसटीएफ द्वारा पता चला है कि दोनों आरोपियों ने कबूला है कि वे अब तक में लगभग 9 लाख रुपये के जाली नोट छाप कर प्रदेश के विभिन्न जिलों में चला चुकें हैं। इतना ही नही पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि उसके इस काAम में बाराबंकी के निवासी उदय शर्मा और दिनेश शर्मा भी सम्मिलित थे। जिसके बाद से अब एटीएफ के जवानों ने उन मददगारों की तलाशी करना शुरु कर दी है। और गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।