Like the per year in Fatehpur, the wrestlers have shown their power.
#Fatehpur #UttarPradesh #Rakshabandhan #Dangal
फतेहपुर।
विकास खण्ड अमौली कस्बे के चौबे ताला में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवयुवकों के नेतृत्व में विराट दंगल का आयोजन किया गया दंगल में गैर जनपदों से आय पहलवानो ने अपने प्रतिद्वन्दी पहलवानो पर दांव आजमाया।
अमौली विकासः खण्ड के ग्राम प्रधान प्रकाश चन्द्र सोनकर उर्फ बन्टू ने बताया कि रक्षाबंधन के पर्व के बाद विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कस्बे के चौबे ताला में दंगल का आयोजन हुआ। दंगल में नवयुवक संघ ने भी सहयोग किया वही अमौली गांव के अलावा अन्य गांवों से भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई वही नवयुवक संघ के सदस्य भानू मिश्रा ने बताया कि आये हुये पहलवानो को कुश्ती जीतने पर पुरस्कार से नवाजा जाता है ग्राम प्रधान ने बताया कि बनारस से आए पहलवान अच्छे लाल को कुश्ती जीतने पर 1500 का नगद पुरस्कार दिया गया।
इसी प्रकार अनूप गोरखपुर को 2000 रुपये पुरस्कार के रूप में दिया गया सतीश बनारस व मकसूद की कुश्ती बराबरी में खत्म हुई। कुश्ती की शुरुआत होते ही इंद्र देव के मेघो ने दंगल में खलल डालते हुये बाकी की कुश्ती को रोक दिया जिससे पहलवानो को निराश होकर वापस अपने जनपदों में लौटना पड़ा।
Reported By- Sandeep Kumar (Fatehpur/Unnao/Kanpur)