Under the Kanpur Police Station, Maharajpur, once again the police was negligent to steal the two shopkeepers here.
#Kanpur #UttarPradesh #KanpurPolice #LootGang
कानपुर थाना महाराजपुर के अंतर्गत राकेश जनरल स्टोर प्रो0 राकेश गुप्ता / भूरे लाल टॉस चौराहा की दुकान में चोरो ने पीछे से सेंध कर लगभग ₹50000 का सामान एवं नगदी पार किया. वहीँ नीरज कुमार तिवारी पुत्र दिनेश चंद्र तिवारी तिवारी हार्डवेयर की दुकान से भी लगभग ₹31000 का नुकसान हुआ है.
व्यापारियों में इस घटना को लेकर काफी रोष रहा घटना की शिकायत उच्च अधिकारियों से भी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष महाराजपुर को आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है कि यदि 3 दिन में घटना का खुलासा न हुआ तो संगठन के पदाधिकारी व्यापारियों के साथ दुकानें बंद कर महाराजपुर थाने का घेराव करेंगे . इस मौके पर आदर्श व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे.
Reported By- Sandeep Kumar (Fatehpur/Unnao/Kanpur)