Friday, November 22, 2024
featuredलखनऊ

अमित शाह-योगी के ल‍िए BJP वर्कर की पत्नी ने बनाया ऐसा लंच

SI News Today

लखनऊ: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 3 दिन के दौरे पर लखनऊ में हैं। रव‍िवार को उन्होंने अपनी स्ट्रैटजी चेंज करते हुए लखनऊ में यादव पर‍िवार के घर खाना खाया। इससे पहले अमित शाह दलितों के घर खाना खाते रहे हैं। बता दें, ज‍िस बीजेपी वर्कर के घर उन्होंने खाना खाया, उनका नाम सोनू यादव है। वे 14 सालों से बीजेपी से जुड़े हैं। सोनू यादव ने बताया, मेरी फैम‍िली के ल‍िए ये पल ब‍िल्कुल सपने जैसा है। आगे पढ़‍िए खाने में कौन-कौन सी थी चीजें…

-सोनू यादव ने बताया, जैसे ही अमित शाह और सीएम योगी के घर आने की सूचना म‍िली, पत्नी वीणा खाना बनाने की तैयार‍ियों में जुट गई। पत्नी की मदद के लिए उनकी भाभी, मौसी और सास भी साथ में मौजूद रहीं।

-वीणा ने बताया, सुबह 10:30 बजे के आसपास हमें पता चला क‍ि अम‍ित शाह उनके घर आने वाले हें। ऐसे में हम कुछ स्पेशल तो नहीं बना सके, सामान्य खाने की तरह ही लंच तैयार किया।

-खाने में मटर पनीर की सब्जी, परवल, भिन्डी, अरहर और उरद की दाल, चावल-रोटी, सलाद, फ्रूट और छाछ के साथ रसगुल्ला भी था। उन्होंने कुल्हड़ में छाछ भी प‍िया।

-खाना खाने के बाद अम‍ित शाह बोले- खाना टेस्टी था, मजा आ गया। वीणा ने बताया, 2 घंटे में हम लोगों ने खाना तैयार किया और करीब 20 लोगों का खाना बनाया।

शाह-योगी से मिला आशीर्वाद
-वीणा और उनकी सास तारावती ने बताया, अम‍ित शाह और सीएम योगी आद‍ित्यनाथ ने बड़े मन से खाना खाया। बीच-बीच में वह तारीफ भी कर रहे थे। यही नहीं, खाना खाने के बाद वीणा ने सभी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

-वीणा ने बताया, अमित शाह और योगी ने सबके साथ फोटो भी खिंचवाई अब हम उसे सहेज कर रखेंगे। बातचीत के दौरान लग ही नहीं रहा था कि वे लोग इतने बड़े आदमी हैं। उन्होंने हम सबका सम्मान किया। यही बात उन्हें विशेष बनाती हैं।

सोनू यादव 14 साल से जुड़े हैं बीजेपी से
-सोनू यादव ने बताया, उनके पिता भी बीजेपी से जुड़े हुए थे, जबकि वह खुद 14 साल से बीजेपी से जुड़े हैं। जिन्हें वह टीवी और दूर से देखा करता था, वो आज घर पर आए हुए थे। काफी खुशी महसूस हुई।

-सोनू के अनुसार, 2006-09 तक युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री के तौर पर बीजेपी से जुड़े रहे, जबकि 2010 से 2012 तक भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष रहे। फिर 2012 में समाज कल्याण प्रकोष्ठ के सह संयोजक रहे।

-2015-16 में सक्रिय कार्यकर्ता रहे और 2016 में चुनाव से पहले बूथ अध्यक्ष बनाया गया।

-2017 विधानसभा चुनाव में बड़ी जुगौली बूथ से बीजेपी के कैंडिडेट ब्रजेश पाठक को सोनू की मेहनत की वजह से 1200 में से 500 वोट मिले थे।

-बता दें, 1200 वोट में 800 वोट यहां पर यादवों के हैं, जिनमें से 300 वोट से इस बूथ पर बीजेपी की जीत हुई थी।

SI News Today

Leave a Reply