लखनऊ |हुसैनगंज डिवीज़न में आज बिजली मजदुर संगठन की बैठक हुई जिसमे महामंत्री सुहेल आबिद ने प्रबंधन द्वारा सातवाँ वेतनमान निर्गत न किये जाने पर नाराजगी जाहिर की एवं उनके द्वारा चेतावनी दी गई की यदि अतिशीघ्र बिजली कर्मियों को उनकी वेतन विसंगतिया दूर करते हुए सांतवा वेतनमान स्वीकृत नही किया गया तो बिजली कर्मी होली के बाद प्रदेश व्यापी आंदोलन करने पर बाध्य होंगे |उनके द्वारा कहा गया की पूरे सूबे प्रदेश के समस्त कर्मचारियो को प्रदेश सरकार ने सांतवा वेतन आयोग का लाभ मिल रहा है तो बिजली कर्मचारियो के साथ ये अन्याय क्यों ? ठेकेदारी प्रथा का उन्होंने विरोध किया व कहा लगातार संविदा कर्मियो का शोषड़ विभागीय अधिकारी व ठेकेदारो के गठजोड़ द्वारा किया जा रहा हैं यह भी मांग की कि संविदा कर्मियो को विभाग सीधे रखे व उनका भुगतान विभाग द्वारा ही सीधे किया जाय एवम संविदा कर्मियों का न्यूनतम मजदूरी दर दिल्ली सरकार कि तर्ज बढ़ाना चाहिए
SI News Today > राज्य > उत्तर प्रदेश > लखनऊ > उत्तर प्रदेश बिजली मजदुर संगठन ने सातवे वेतन शीघ्र न लागु होने पर होली बाद प्रदेश व्यापी आंदोलन की दी चेतावनी