Friday, December 13, 2024
featuredलखनऊ

एंटरटेनमेंट की रात के प्रमोशन के लिए दीपिका और मुबीन सौदागर पहुंचे लखनऊ…

SI News Today

लखनऊ: “एंटरटेनमेंट की रात” शो के प्रमोशन के लिए अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ और स्टैंड अप कॉमेडियन मुबीन सौदागर लखनऊ पहुंचे। इस दौरान दोनों ही कलाकारों ने शो के बारे में अपने-अपने विचार साझा किए।

सिमर के नाम से घर-घर में फेमस है…
– दीपिका इसके पहले “ससुराल सिमर का” में लीड किरदार निभा कर घर-घर में फेमस हो चुकी हैं। वहीं मुबीन अपने ‘स्टैंड अप कॉमेडी’ के लिए पहले ही काफी मशहूर हैं। ये शो एक लाफ्टर शो है जिसमे चार, पांच जोड़े हैं। वो शो में कॉमेडी स्किट करेंगे।
– शो में ये सभी जोड़े मौजूद रहेंगे जबकि सेलेब्रिटी बदलते रहेंगे। शो के पहले मेहमान हरभजन सिंह होंगे।
– दीपिका कहती हैं, ”कॉमेडी करना बहुत मुश्किल है लेकिन मैंने पहली बार किया है तो मुझे अच्छा लग रहा है। जब मुझे कॉमेडी करने का आफॅर मिला तो हमने तुरंत हां कर दी।
– मुबीन कहते हैं, ”कॉमेडी एक ऐसी चीज़ है जिससे किसी का नुकसान नहीं होता लेकिन थोड़ा सतर्क रहता हूं कि पॉलिटिकल कॉमेडी नहीं करता। कब कौन ट्रोल कर दे इसलिए सोच समझ कर सब करता हूं।
– दीपिका ने कहा, ”जब वो पिछली बार आई थी तो यहां से करीब 90 हजार के चिकन के कपड़े खरीद के ले गई थी।” वहीं मुबीन ने कहा, ”मैं तो टुंडे खाने आया हूं।”

SI News Today

Leave a Reply