लखनऊ:- देश के पीएम नरेंद्र मोदी रविवार 17 सितंबर को 67वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वे पीएम होने के साथ ही वे वाराणसी से सांसद भी हैं। इस मौके पर मोदी की पर्सनल लाइफ से जुड़े वो फैक्ट्स बता रहा है, जो कि उन्होंने 2014 के आम चुनाव में जमा किए एफिडेविट में बताए थे।
दिल्ली में नहीं अकाउंट, पर वाराणसी में खुलवा रखा है खाता
– नरेंद्र मोदी मूलतः गुजरात के रहनेवाले हैं। इसी वजह से उनकी संपत्ति में 99 परसेंट डीटेल्स वडोदरा और अहमदाबाद से जुड़ी हुई हैं।
– पीएम के कुल 21 बैंक खाते हैं जिनमें से 18 गांधी नगर में हैं। वैसे तो इनकी कर्मभूमि दिल्ली है, लेकिन कोई भी बैंक अकाउंट देश की राजधानी में नहीं है। हां, वाराणसी के बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट जरूर है, जिसमें 2014 के आंकड़ों के मुताबिक 5 हजार रुपए जमा हैं।
1 करोड़ का बंगला और गोल्ड रिंग
– मोदी को गोल्ड की रिंग पहनने का शौक है। उनके पास 1 लाख 35 हजार रुपए की चार अंगूठियां हैं।
– इसके अलावा उनके पास न कोई कार है ना कोई अन्य कीमती सामान।
– मोदी का गांधीनगर में एक बंगला भी है, जिसे उन्होंने अक्टूबर 2002 में खरीदा था। इस बंगले की कीमत 1 करोड़ रुपए है।