Thursday, December 12, 2024
featuredदिल्लीलखनऊ

एनटीपीसी हादसे में घायल नौ लोगो को भेजा गया दिल्ली…

SI News Today

लखनऊ: ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) की 500 मेगावाट की यूनिट छह के ब्वॉयलर में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या थम नहीं रही है। लखनऊ में शुक्रवार को दो और घायलों की मौत होने से संख्या बढ़कर 35 हो गई, जबकि एनटीपीसी प्रबंधन 30 की मौत और 49 लोगों के घायल होने की बात कह रहा है। घायलों की हालत सुधर नहीं रही है। रायबरेली में नौ और 18 लोगों का अभी लखनऊ के अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जबकि नौ को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है। रायबरेली में कुल 19 पोस्टमार्टम हुए। इनके डीएनए सैंपल लेने के साथ ही सभी शव सरकारी वाहनों से उनके घर भेजे गए। इस बीच राम बाबू और इंद्रदेव समेत कई मजदूर लापता है।

लखनऊ में बुधवार रात नौ बजे से घायलों का आना शुरू हुआ था। इसमें तमाम लोग 90 से 100 फीसद तक झुलसे हुए थे। ऐसे में सरकार ने भर्ती अति गंभीर रोगियों को इलाज के लिए दिल्ली भेजने का फैसला किया। गुरुवार को एनटीपीसी के अधिकारी, कर्मचारी व मजदूरों समेत कुल 12 मरीज एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजे गए। वहीं शुक्रवार को नौ और मरीज एयर एंबुलेंस से इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है। इनमें छह मरीज सिविल अस्पताल से और तीन ट्रॉमा सेंटर के थे। वहीं इलाज के दौरान दो मरीजों की मौत हो गई। वर्तमान में ट्रॉमा सेंटर में चार व सिविल में नौ व पीजीआइ में पांच मरीज रह गए हैं।

इनकी मौत, नौ दिल्ली भेजे गए
शुक्रवार को लोहिया अस्पताल में वेंटीलेटर पर भर्ती मनोज 22 वर्ष की मौत हो गई। वह जोगपुर उड़ीसा का रहने वाला था। वहीं ट्रॉमा सेंटर में भर्ती इस्तेफाक खान की मौत हो गई। यह समपुरवा जिला गोडवा निवासी थे। इसके अलावा सिविल अस्पताल में भर्ती मरीज अमृतलाल, नागेश्वर राव, सियाराम, देवलाल, विजय सिंह व भीम सिंह पुत्र सुरेश को दिल्ली भेजा गया। वहीं ट्रॉमा सेंटर से संतोष साहू, लल्लू, रामनरेश को भी एयर एंबुलेंस से भेज दिया गया।

एनटीपीसी के कई कामगार लापता
रायबरेली एनटीपीसी की छठी यूनिट में विस्फोट के बाद से कई श्रमिक लापता हैं। गैर प्रांत से आकर नौकरी करने वालों को ढूंढने के लिए उनके परिवारीजन अस्पतालों और पुलिस थानों के चक्कर लगा रहे हैं। एनटीपीसी के ऊंचाहार प्लांट में बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश समेत कई गैर प्रांतों के लोग काम करते हैं। एनटीपीसी की छठी यूनिट में काम करने वाले श्रमिकों में ऊंचाहार के कम और गैर प्रांतों के श्रमिकों की संख्या ज्यादा है। हाल में छठ पर्व के चलते बड़ी संख्या में श्रमिक छुट्टी पर चले गए थे। बुधवार अपराह्न 3.30 बजे जब हादसा हुआ तो उस वक्त प्लांट में श्रमिकों की संख्या पहले की अपेक्षा आधी ही थी। हादसे में लगभग डेढ़ सैकड़ा श्रमिक घायल हुए। इनमें से 34 कामगार अब तक मौत के आगोश में समा चुके हैं।

रामबाबू और इंद्रदेव के परिजन तलाश रहे
हादसे की सूचना जब देशभर में फैली तो घर छोड़कर यहां रोजी-रोटी के लिए पसीना बहाने आए श्रमिकों के परिवारीजन अवाक रह गए। आनन-फानन वे अपनों की तलाश में ऊंचाहार पहुंचे। घायलों और मृतकों की सूची खंगाली लेकिन सही जानकारी नहीं मिली। कहां गए उनके परिवार के अहम सदस्य, इस प्रश्न का जवाब खोजने के लिए परिवार के लोग अस्पताल और थानों के चक्कर लगाने लगे। शुक्रवार को ऊंचाहार कोतवाली पहुंचे गांव चिरबिल, सोनभद्र निवासी राम पियारे ने बताया कि उनका बेटा राम बाबू लापता है। इसी प्रकार इंद्रदेव नाम का मजदूर भी लापता है। उसके पिता गोपाल सिसवा, सोनभद्र से आए हैं, जबकि सोनभद्र से ही हीरा सिंह ऊंचाहार आए थे, लेकिन उनको जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां उनके बेटे रूपचंद्र और मान चंद्र का शव है। सोनभद्र से ही राम विचार आए थे। उनके बेटे रवींद्र की मौत हुई है। वहीं से राम औतार भी अपने बेटे गफ्फार का शव लेने आए हैं। जिलाधिकारी संजय खत्री ने बताया कि हमारे पास 30 मृतकों व 49 घायलों की सूची है। सभी की शिनाख्त हो चुकी है। अगर कोई लापता है तो कंट्रोल रूम कैंप कार्यालय से संपर्क कर सकता है।

तीस मृतकों की सूची
1-लवलेश पुत्र तुलसी पटेल, पूरे कुर्मिन मजरे पुरवारा, अघोडिय़ा, ऊंचाहार

2- फैजुल्ला खान पुत्र गुलाम मुस्तफा, चुमरा, रामानुज गंज, बलरामपुर, छत्तीसगढ़

3- हीरा सिंह पुत्र रामजी, ग्राम चागा, आरंगपानी, थाना मेयोरपुर सोनभद्र

4-कृष्णमुरारी यादव पुत्र झूरी, पूरे तुराबी का पुरवा, मोखरा ऊंचाहार

एनटीपीसी से सीधे जिला अस्पताल लाए गए शव

1-संजय बैठा पुत्र सुखलाल, बतचौर थाना तमकुहीर, कुशीनगर

2-नरेश चौधरी पुत्र मिठाईलाल, भदौरा थाना बड़वारा, कटनी मध्य प्रदेश

3-अवधेश जायसवाल पुत्र श्यामलाल, बकई, ऊंचाहार

4-संजय कुमार पटेल पुत्र मंगरू ङ्क्षसह पटेल, वृंदावन कालोनी लखनऊ

5-गाफर सिंह पुत्र राम औतार गौड़, किरविल थाना मेयोरपुर, सोनभद्र

6-रूपचंद्र पुत्र हीरा सिंह, किरविल थाना मेयोरपुर, सोनभद्र

7-मानचंद्र पुत्र हीरा सिंह , किरविल थाना मेयोरपुर, सोनभद्र

8-रवींद्र सिंह पुत्र राम पिचार, किरविल थाना मेयोरपुर, सोनभद्र

9-जैफ उल्ला पुत्र मुश्ताक, परतापुर, गड़वा, झारखंड

10-हबीबुल्ला खां पुत्र गुलाम मुश्तफा, चुमरा, रामानुज गंज, बलरामपुर, छत्तीसगढ़

11-ओम प्रकाश पुत्र रतीराम, सियावन थाना व जिला महोबा

12-बालकृष्ण पुत्र बद्री प्रसाद, छिबिया, ऊंचाहार

13-पंचम महतो पुत्र अर्जुन मेहता, अजनिया माली, औरंगाबाद, बिहार

14-कंचन कुमार पुत्र लाखन साब, न्योरा थाना चैनपुर, पलामू झारखंड

15-राम रतन पुत्र कमलेश, भदौरा थाना भड़वाल, कटनी, मध्य प्रदेश

सिविल अस्पताल लखनऊ

1-चंदन पुत्र जशराज राय, परकाव, सारस, गया बिहार

2-वीरेंद्र पुत्र शंभू, लालचांदपुर, ऊंचाहार

3-राम रतन ङ्क्षसह पुत्र दीनानाथ, एनटीपीसी ऊंचाहार

4-अरङ्क्षवद पुत्र लालजी, किबिल, म्योरपुर, सोनभद्र

5-छोटेलाल पुत्र लालबाबू, रसतपुर, शिवान, बिहार

6-कमलेश प्रसाद पुत्र राज नरायन राजभर, जिगनी करमार, बलिया

ट्रामा सेंटर लखनऊ

1-जगलाल पुत्र शिवराम, गौशपुर, सलोन, रायबरेली

2-इश्तेफाक खान पुत्र शमसुद्दीन निवासी समपुरवा जिला गड़वा

एसजीपीजीआई, लखनऊ

1-अजीत कुमार यादव पुत्र लाल बहादुर निवासी पिपरहा, ऊंचाहार

सिफ्स अस्पताल, लखनऊ

1-संजीव कुमार शर्मा पुत्र जयचंद्र शर्मा, इइ-20, एनटीपीसी कालोनी ऊंचाहार

लोहिया अस्पताल, लखनऊ

1-अजय कुमार महतो पुत्र गणेश, लेसलीगंज, पालामऊ, झारखंड

2-मनोज पुत्र वीरेंद्र साहू, खैजर सरनी, गया बिहार

देखने पहुंचते रहे मंत्री-विधायक
सिविल अस्पताल में भर्ती बर्न मरीजों को देखने मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या व विधायक पंकज सिंह पहुंचे। इस दौरान मरीजों के परिजनों से वार्ता कर सरकार की तरफ से पूरी मदद का आश्वासन दिया।

SI News Today

Leave a Reply