लखनऊ: प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद पहली बार गुरुवार को यूपी के दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे हैं। इस मौके पर जहां यूपी सरकार ने उनका भव्य अभिनन्दन किया तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके सम्मान में डिनर भी रखा है। सीएम हाउस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मौके पर प्रेसिडेंट के लिए लखनऊ के पांच सितारा होटल के खानसामा और गोरक्षनाथ मंदिर के रसोइयों ने सीएम हाउस में ही प्रेसिडेंट के लिए डिनर तैयार किया है। मेन्यू में 4 तरह के सलाद और 7 तरह की सब्जी के के अलावा कई प्रकार के अन्य व्यंजन भी शामिल हैं। आगे पढ़िए क्या-क्या है मेन्यू में और कौन लोग हुए शामिल…
-सीएम हाउस से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति के साथ डिनर में गवर्नर राम नाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, मंत्री आशुतोष टंडन और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय शामिल हुए।
-इनके अलावा लगभग 40 मंत्री और मुख्य सचिव राजीव कुमार, डीजीपी सुलखान सिंह, एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार, एडीजी अधिसूचना भवेश कुमार सिंह शामिल हुए।