Wednesday, May 7, 2025
featuredकानपुरलखनऊ

कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर दो घंटे तक ठहरा रहा आगमन

SI News Today

उन्नाव: मगरवारा रेलवे स्टेशन पर ट्रैक मरम्मत कार्य के चलते रविवार दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक कानपुर-लखनऊ रेल रूट ठप रहा। ट्रेनों को गंगाघाट रेलवे स्टेशन के पास रोका गया था। रेल पथ विभाग के इंजीनियर ने जर्जर ट्रैक बदलने के साथ कई अन्य तकनीकी कार्य कराए। इस दौरान करीब आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुईं। दो रेल हादसों के बाद गंगाघाट से उन्नाव के मध्य डाउन ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य रेल पथ विभाग द्वारा किया जा रहा है।

इस क्रम में रविवार दोपहर मगरवारा रेलवे स्टेशन पर ट्रैक मैन और सेक्शन इंजीनियर पहुंचे। तीन और चार नंबर लाइन (डाउन) पर ट्रैफिक ब्लाक लेकर मरम्मत कार्य शुरू कराया गया। कानपुर छोर से लखनऊ की ओर जाने वाली ट्रेनों को गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया। गोरखपुर एक्सप्रेस, कानपुर-लखनऊ मेमू, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस सहित चार मालगाडिय़ां प्रभावित हुई। स्टेशन स्टाफ के अनुसार शाम चार बजे तक के ट्रैक पर रेल पथ विभाग द्वारा कार्य कराया गया। उधर, उन्नाव रेलवे स्टेशन के आउटर लाइन पर टावर वैगन की मदद से ओएचई लाइन दुरुस्त किए जाने का कार्य कराया गया है। इस कार्य को भी ब्लाक के दौरान किया गया है।

SI News Today

Leave a Reply