Sunday, December 22, 2024
featuredलखनऊ

कैबिनेट की 16वीं बैठक आज

SI News Today

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के बीच आज शाम को योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की 16वीं बैठक भी होगी। आज अहम मामलों पर कैबिनेट की मुहर लगने की संभावना है। योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक आज शाम को पांच बजे से लोकभवन में होगी।

बजट की ओर उम्मीद भरी निगाहें लगाये प्रदेश के 86 लाख से ज्यादा लघु व सीमांत किसानों को योगी सरकार बजट में कर्जमाफी का एलान कर बड़ी राहत देने जा रही है। सरकारी विभागों के अधीन कार्यदायी संस्थाओं को विभिन्न परियोजनाओं के लिए वित्तीय संस्थाओं से कर्ज दिलाने और सड़क परियोजनाओं के लिए केंद्र से संसाधनों का बंदोबस्त कर योगी सरकार किसानों को राहत के इंतजाम की दिशा में कदम बढ़ा चुकी है।

अपने चुनावी वादों को पूरा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संसाधन जुटाने की जुगत में लगी सरकार बजट में केंद्रीय योजनाओं को खास तवज्जो देगी। इरादा केंद्र से ज्यादा से ज्यादा संसाधन हासिल करने का है।

SI News Today

Leave a Reply