लखनऊ. राजधानी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 21 मई को इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (IGCL) मैच ऑर्गनाइज किया गया। मैच में यूपी के देवरिया के रहने वाले शकील अहमद खान (22) चर्चा में बने रहे। इन्हें अच्छे परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट प्लेयर के अवॉर्ड से नवाजा गया। इनकी टीम को 137 रनों का टारगेट मिला था, जिसे 12 ओवर में बनाने थे। इसमें टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 37 रन शकील ने बनाए थे। बातचीत के दौरान शकील ने लाइफ स्ट्रगल से लेकर फेमस होने तक का सफर शेयर किया।
सचिन को देखकर सीखा क्रिकेट, पिता देते थे ये ताने
– 2 फरवरी 1995 को देवरिया के छोटे से गांव में जन्में शकील के पिता शफायत अली रिटायर हो चुके हैं। घर में 4 भाई और एक बहन है।
– वह कहते हैं, पिता के लिए परिवार का खर्च चलाना आसान नहीं था। मेरा मन बचपन से ही पढ़ाई में कम और खेलकूद में ज्यादा लगता था। टीवी पर सचिन को खेलते देख मैंने भी क्रिकेटर बनने का सपना देखा।
– मेरे फ्रैंड्स हमेशा मुझे क्रिकेट खेलता देख मजाक उड़ाते थे, लेकिन मैं किसी की बात का जवाब नहीं देता था।
– पापा घर में अकेले कमाने वाले थे। जब भी मैं क्रिकेट खेलने के लिए घर से निकलने की कोशिश करता था, तो पिता नाराज हो जाते थे। बुरा-भला कहने लगते थे। वो कहते थे कि कब तक बैट बॉल खेलता रहेगा, अब बड़े हो गए हो, क्रिकेट खेलना छोड़ कोई नौकरी या काम-धंधा शुरू करो।
– लेकिन मुझे क्रिकेटर बनना था इसलिए उनकी बात सुनने के बाद भी चुपचाप खेलने पर ध्यान दिया। पहली बार देवरिया में 2009-10 में लोकल लेवल पर टूर्नामेंट खेला और विनर रहा। उसके बाद 2012 में बिहार गया और वहां भी मैन ऑफ द मैच रहा। बीच-बीच में कई छोटे-बड़े टूर्नामेंट खेले और अवॉर्ड जीते।
– एक बार 2013 में सलेमपुर में मैच खेलने जा रहा था। रास्ते में एक्सीडेंट हो गया, जिसमें मेरा दाहिना कंधा फ्रैक्चर हो गया। डॉक्टरों ने कहा था कि मैं कभी भी क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा। लेकिन मैंने हार नहीं मानी।
– 2 साल बाद फिर से बैट लेकर मैदान में उतर गया, उसके बाद से पीछे मुडकर नहीं देखा। 2017 में मेरा सेलेक्शन IGCL के लिए हुआ।
IGCL ने किया फेमस…
– शकील कहते हैं, 2009-10 में क्रिकेट खेलने के बाद से लोग मुझे मेरे नाम से जानने लगे थे। लेकिन मुझे असली पहचान IGCL ने दिलाई।
– मई 2017 में लखनऊ में कई बड़ी हस्तियों के बीच मुझे पहली बार मैच खेलने का मौका मिला। IGCL खेलने के बाद अब डिस्ट्रिक्ट लेवल पर ही नहीं बल्कि स्टेट लेवल पर भी लोग मुझे जानने लगे हैं। ऐसा लगता है कि अब मैं फेमस हुआ हूं।