लखनऊ.बॉलीवुड में कौन-सी नई फिल्म आई है, कौन सी आने वाली है, किस एक्टर ने कितना डिमांड किया, किसी फिल्म में पहले कौन था और बाद में उसकी जगह किसने ली और कैसे ली? बॉलीवुड के बाहर से बॉलीवुड के अंदर तक की हर बात पर होती है जिसकी नजर, वो कोई और नहीं, वो है ड्रामा क्वीन आर जे निधि.। जो है टोटल फिल्मी और ड्रामेबाज. जिसकी हर बात निकलती है तो सिर्फ फिल्मी डॉयलाग्स के साथ। सुपरहिट्स 93.5 रेड एफएम लखनऊ पर।
सोमवार से शनिवार 11 से 2 बजे तक लखनऊ की बॉलीवुड से जुड़ी हर जिज्ञासा शांत होगी रेड एफएम के शो “ड्रामा क्वीन” में बॉलीवुड की एनसाइक्लोपीडिया आरजे निधि के साथ। इतना ही नहीं, लखनऊ की हवाओं में जो अदायगी है, इस अदायगी के हुनर में भी है ढेर सारा सस्पेंस, ढेर सारे किरदार और भरपूर ड्रामा..। रोज़मर्रा के इन सारे ड्रामों से पर्दा उठाएगी ड्रामा क्वीन आर ज निधि। तो सुपरहिट्स 93.5 रेड एफएम,बजाते रहो।
SI News Today > राज्य > उत्तर प्रदेश > लखनऊ > ड्रामा क्वीन में मिलेगा लाइफ स्टाइल,गपसप
Leave a reply