Tuesday, May 6, 2025
featuredकानपुरलखनऊ

त्योहार के दिन लखनऊ-कानपुर हाईवे पर लगा भीषण जाम..

SI News Today

उन्नाव: सोमवार सुबह 10.31 से दोपहर 1.52 बजे तक भाइयों की कलाई पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त था। करीब साढ़े तीन घंटे के तय मुहूर्त में पहुंचने की सभी को जल्दी भी थी लेकिन त्योहार के दिन लखनऊ-कानपुर हाईवे पर गदनखेड़ा चौराहा पर लगा भीषण जाम बहन-भाइयों को बड़ा दर्द दे गया। करीब छह घंटे जाम में फंसकर त्योहार की खुशियों पर ग्रहण लग गया। बाद में पहुंची पुलिस ने दोपहिया और टेंपो चालकों का अडिय़ल रवैया देख लाठियां भांजी, इसके बाद भी स्थिति सामान्य होने में घंटों लग गए।

रक्षाबंधन पर जाम समस्या न बने, इसके लिए पुलिस ने त्योहार से पहले ही योजना तैयार कर फोर्स को चिह्नित प्वाइंट पर लगने के निर्देश दिए थे। सोमवार को लखनऊ-कानपुर हाईवे के गदनखेड़ा चौरहा पर एक भी सिपाही मौजूद नहीं था। जिसका नतीजा लोगों को जाम में फंसकर भुगतना पड़ा। हाईवे पर गदनखेड़ा बाईपास पर पूर्वाह्न 11 बजे जाम के हालात बनने लगे। पुलिस की मौजूदगी न होने से जाम बढ़ता ही चला गया।

इस दौरान लोगों ने 100 नंबर से लेकर एसपी और विधायक तक को फोन मिला डाला पर एक घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची। जब पुलिस पहुंची तब तक समूचा चौराहा जाम से घिर गया था। कानपुर और लखनऊ दोनों छोर पर करीब 10 किमी. तक वाहन फंसे रहे। जाम खुलवाने में जूझी पुलिस जब ऊब गई तो उसने बाइक, आटो और ई-रिक्शा चालकों पर डंडा चलाना शुरू कर दिया। पुलिस से बचने के लिए भीड़ सुरक्षित स्थान की ओर भागी तो सड़क साफ हुई और वाहन रेंगे।

चिलचिलाती धूप में रो पड़ीं महिलाएं, सिसके बच्चे
चिलचिलाती धूप में जाम के बीच घंटों फंसी महिलाएं बच्चों को छपटपटाता देख रो पड़ीं हालांकि जल्दी निकलने की होड़ में किसी ने उनके दर्द को तरजीह नहीं दी। राखी बांधने का मुहूर्त निकल जाने को लेकर प्रशासन को कोसती रहीं।

SI News Today

Leave a Reply