featuredलखनऊ

दबंगों ने दलित परिवार को ज‍िंदा जलाने का किया प्रयास

लखनऊ.काकोरी इलाके के एक गांव में रहने वाले दलित मजदूर ने गांव के ही दबंगों पर मकान में आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया क‍ि दबंग उसके ऊपर मोबाइल चोरी का झूठा आरोप लगाया था, जिसका विरोध करने पर घर में आग लगा दी।आगे पढ़‍िए क्या है पूरा मामला…
-काकोरी के टिकैतगंज निवासी मजदूर रामनाथ ने बताया कि वह गुरुवार रात घर के बरामदे में पत्नी पद्मावती और बच्चे राजेश, लवकुश, सविता, गीता, नीतू और धर्मेन्द्र के साथ सोया हुआ था।
-रात करीब 11 बजे अचानक छप्पर में आग लग गई। आग की लपटों की धधक से परिवार की नींद टूट गई और सभी घर के बाहर क‍िसी तरह भाग न‍िकले। इसके बाद इसकी सूचना पुल‍िस और फायर ब्र‍िगेड को दी। जब तक फायरब्र‍िगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती घर में रखा सारा सामान जल चुका था।
मोबाइल चोरी के आरोप में जलाया घर
-घटना की जानकारी पर सीओ मलिहाबाद धर्मेन्द्र यादव और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। पीड़ित रामनाथ ने बताया कि गांव के ही रहने वाले इलियास का मोबाइल गायब हो गया था। इलियास उस पर ही आरोप लगा रहा था, ज‍िसका उसने विरोध किया।
-इसी के चलते गांव के ही इलियास, शाहरुख, फारुख, अमीन और शब्बीर ने उनके घर में पूरे परिवार को जि‍ंदा जलाने की नीयत से आग लगा दी। गनीमत रही की वक्त रहते परिवार के लोग बाहर आ गए।
बिना सिफारिश काकोरी पुलिस नहीं सुनती
-पीड़ित रामनाथ ने बताया कि घटना की शिकायत लेकर वह काकोरी थाने पहुंचे, लेकिन थानाध्यक्ष यशकान्त ने मामला दर्ज करने से मना कर दिया और घटना को फर्जी बताने लगे। इसके बाद उसने बीजेपी सांसद कौशल किशोर से गुहार लगाई। सांसद के दखल के बाद मामला दर्ज हो सका।
क्या कहते हैं पुल‍िस अध‍िकारी
-थानाध्यक्ष काकोरी यशकान्त सिंह ने बताया कि रामनाथ की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Exit mobile version