Sunday, December 22, 2024
featuredलखनऊ

नदी में कूदा ये कपल, बोले- शादी नहीं हुई तो जिंदा नहीं रह पाएंगे

SI News Today

लखनऊ.राजधानी का रिवर फ्रंट खुदखुशी करने का अड्डा बनता जा रहा है। सोमवार को सुबह करीब 8:45 पर एक प्रेमी युगल गोमती नदी में कूद गए। सूचना मिलते ही डायल 100 की गाड़ी वहां पहुंच गई। उन्होंने गोताखोरों की मदद से प्रेमी युगल को बाहर निकाल लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि घरवाले शादी होने नहीं दे रहे थे, इसीलिए हमने साथ मरने का सोचा था।
परिवार को था बदनामी का डर
– कनौसी मानक नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले चित्रसेन मौर्या के बेटे अमन मौर्या का मोहल्ले के पास रहने वाली एक लड़की आकांक्षा से प्रेम प्रसंग चल था।
– लड़के के पिता चित्रसेन ने बताया कि एक साल से अमन उस लड़की से शादी करने को लेकर दबाव बना रह था।
– परिवारवाले मुहल्ले में बदनामी के डर से शादी के खिलाफ थे। पांच दिन पहले दोनों को समझाया भी था, लेकिन वो नहीं माने।
– लड़की का परिवार भी शादी के खिलाफ था।
शादी नहीं होगी तो मर जाऊंगा
– अमन ने कहा कि शादी तो मैं आकांक्षा से ही करूंगा, अगर ऐसा नहीं हुआ तो मर जाऊंगा। लड़की भी कह रही है कि वो अपने घर नहीं जाएगी वो अमन के साथ ही रहेगी।
पीआरवी 508 ने बचाया
– डायल 100 की पीआरवी 508 गाड़ी के पाइलेट श्याम सुंदर, कमांडर प्रेम प्रकाश और सब कमांडर गौरव त्रिपाठी की सक्रियता से कपल की जान बचाई जा सकी।
– पुलिस ने बालू अड्डा के पास रहने वाले मल्लाह राम शंकर, राकेश कुमार जीतेंद्र की मदद से कपल को जिंदा बचाया।

SI News Today

Leave a Reply