यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ स्थित अपने आधिकारिक मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश किया। यहां वो आज शाम को फलाहारी पार्टी देंगे, जिसमें भाजपा विधायक और कई मंत्री शामिल होंगे।
फलाहारी पार्टी में शाम छह बजे से होगी, जिसमें पार्टी विधायक व बड़े नेता शामिल होंगे।ख्यमंत्री आदित्यनाथ अभी तक लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ही रह रहे थे। उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि वह मुख्यमंत्री आवास में नवरात्रि में ही गृह प्रवेश करेंगे।
इसके लिए मुख्यमंत्री आवास का शुद्घिकरण पहले ही किया जा चुका है। वहां पूजा-पाठ कर गंगाजल छिड़का जा चुका है।