लखनऊ: सीतापुर रोड स्थित इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आइईटी) की वेबसाइट www.iet.edu को पाकिस्तान के हैकर्स ने बीती शुक्रवार की रात हैक कर लिया। टीम पाक साइबर एक्सपर्ट द्वारा इस वेबसाइट को हैक करने के पीछे कारण बताया गया कि कश्मीर को आजाद करवाने के लिए यह काम किया गया है।
यही नहीं आइईटी के होम पेज पर हैकर्स द्वारा जो तस्वीर डाली गई है उसमें भारत के झंडे को जलाते हुए दिखाया गया है। शुक्रवार की देर रात आइईटी प्रशासन को इस मामले की जानकारी हुई तो उसके हाथ-पांव फूल गए। फिलहाल इसे शनिवार की सुबह करीब 9.30 बजे एक्सपर्ट की टीम दुरूस्त कर पाई।
आइईटी के निदेशक प्रो. एचके पालीवाल ने बताया कि शुक्रवार की रात आइईटी की वेबसाइट हैक हो गई। होम पेज पर हैकर्स की ओर से जो मैसेज डाला गया उसमें लिखा है कि यह पाक साइबर टीम द्वारा किया गया है। इसके पीछे मकसद बताया गया कि कश्मीर जो भारत के कब्जे में है, उसे आजाद करवाना है। फिलहाल होम पेज पर भारत का झंडा जलाते हुए एक फोटो भी डाली गई। प्रो. पालीवाल कहते हैं कि यह किसी हैकर्स द्वारा शरारत भी हो सकती है।
फिलहाल वेबसाइट का रखरखाव करने वाली कंपनी और कम्प्यूटर साइंस विभाग के शिक्षक डॉ. जितेंद्र गोयल को वेबसाइट को दुरूस्त करने के काम में लगाया गया। सुबह करीब 9.30 बजे वेबसाइट सामान्य हो पाई। फिलहाल कोई डाटा खराब नहीं हुआ है क्योंकि परीक्षा, रिजल्ट और विद्यार्थियों से जुड़ा अन्य डाटा अलग उनके पास सुरक्षित है। फिलहाल वेबसाइट सामान्य हो गई है।