बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी सरकार पर अंबेडकर व कांशीराम स्मारक स्थलों की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से इन स्थलों की उपेक्षा की गई है, जिससे कि ये अब बुरी हालत में हैं।
उन्होंने प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि अगर वह वाकई कांशीराम व अंबेडकर का सम्मान करते हैं तो उनकी मूर्तियों व स्मारकों का ध्यान रखें। इससे इन महापुरुषों की आत्मा को शांति मिलेगी।
यूपी में कई जगह बनें स्मारक स्थल बसपा सरकार में 2007 से 2012 के बीच बनवाए गए थे।
मायावती व उनकी पार्टी इन दिनों राजनीतिक उठापटक के कारण चर्चा में हैं। उनके कई नेता एक के बाद एक पार्टी छोड़ते जा रहे हैं। अभी हाल ही में नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी से निकाल दिया गया, जिसके बाद उन्होंने मायावती के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए।