Sunday, December 22, 2024
featuredलखनऊ

मैच: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए प्रदेश में करवाया जा रहा हवन-पूजन

SI News Today

लखनऊ:  आज भारत इंग्लैंड में पाकिस्तान के खिलाफ दो साल बाद क्रिकेट मैदान में उतरेगा। भारत चैंपियंस ट्रॉफी में डिफेंडिग चैंपियन है और शायद पाकिस्तान से ज़्यादा इस वक्त भारत अच्छे प्रदर्शन का प्रेशर महसूस कर रहा है।

ऐसे में भारत के लिए पूरे देशभर में हवन-पूजन हो रहा है। उत्तर प्रदेश में भी कई जगह लोग यज्ञ कर रहे हैं जिससे भारत को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के​ खिलाफ इस मैच में जीत हासिल हो सके।

गोरखपुर और वाराणसी में लोग भारत को यह मैच जिताने के लिए हर जतन कर रहे हैं। लोग भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए पूजा करने के साथ ही यज्ञ भी कर रहे हैं। उनका मानना है कि इससे भारतीय टीम को शक्ति और आत्मविश्वास मिलेगा जिससे वो पाकिस्तान के साथ-साथ अन्य टीमों के खिलाफ भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकेंगे।

गौरतलब है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को इंग्लैंड के एजबेस्टन में मैच खेलेगा। भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से यह मैच शुरू होगा।

SI News Today

Leave a Reply