लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को भारतेंदु नाट्य अकादमी पहुंचे। सीएम योगी के यहां पहुंचने की खबर लगते ही प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने आनन-फानन में सीएमएस चौराहे से लेकर मनोज पांडेय चौराहे तक सफाई सफाई की व्यवस्था में जुट गई। 30 मिनट में हुई सफाई
-मुख्यमंत्री के भारतेंदु नाट्य अकादमी पहुंचेंने के करीब 30 मिनट पहले 1किलोमीटर सड़क की सफाई की गई। करीब 35 सफाई कमर्चारियों में मिलकर सड़क और साइकिल ट्रैक को साफ किया।
-एक तरफ सफाई कर्मचारी सड़क और साइकिल ट्रैक की सफाई कर रहे थे तो कुछ कर्मचारी उबड़-खबाड़ सड़क में पत्थर करने के काम में जुटे थे।
-वहीं, नगर निगम की गाड़ियों कूड़े को ले जाने में जुटी हुईं थी। सीएम के पहुंचने से पहले पूरी सड़क को साफ कर दिया गया। करीब 30 मिनट में सफाई कर्मचारियों ने एक किलोमीटर की सड़क साफ कर दी।
सिविल अस्पताल की भी हुई थी सफाई
-शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के सिविल अस्पताल के दौरे से पहले भी ऐसा हुआ था। शनिवार को सीएम योगी NTPC हादसे में घायल लोगों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। सीएम योगी के अस्पताल पहुंचने की खबर मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने करीब 2 घंटे पहले सिविल हॉस्पिटल को चमका दिया था।
-डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल(सिविल) में सीएम के दौरे की सूचना मिलते ही हड़कम्प मच गया था। हॉस्पिटल के डायरेक्टर के निर्देश पर आनन-फानन में साफ सफाई काम शुरू कराया गया था।
सिस्टर ने पुरानी चादरों को बदलकर बेड पर नई चादरें बिछाई।
-डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ से कहा गया था की वो एप्रेन पहने रहे। हॉस्पिटल के डॉयरेक्टर ख़ुद खड़े होकर एक -एक चीज को चेक कर रहे थे। वे खुद वहां खड़े होकर कर्मचारियों से साफ सफाई करा रहे थे।
-हालांकि सिविल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. एचएस दानू के कहा था “हॉस्पिटल में साफ-सफाई कोई नई बात नहीं है। ये नियमित रूप से चलता रहता है। सीएम के दौरे की सूचना प्राप्त हुई थी लेकिन साफ-सफाई से सीएम के दौरे से कोई लेना देना नहीं था।