featuredलखनऊ

राजधानी में 16 साल की लड़की से गैंगरेप

लखनऊ: राजधानी के आलमबाग में एक 16 साल की लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़‍िता का आरोप है क‍ि उसके प्रेमी ने उसे धोखे से बुलाया और 3 दोस्तों के साथ वारदात को अंजाम द‍िया। फ‍िलहाल पुल‍िस ने केस दर्ज दो आरोप‍ियों गोव‍िंद और शुभम को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है, एक अन्य आरापी की तलाश जारी है। पीड़‍िता ने बताई ये बातें…

-पीड़‍ित नाबाल‍िग ने बताया क‍ि उसकी गोव‍िंद नामक युवक से दोस्ती थी। उसने धोखे से मुझे बुलाया और एक कमरे में ले गया, जहां उसके 2 दोस्त पहले से ही मौजूद थे।

-यहां तीनों ने उसके साथ गैंगरेप क‍िया और जान से मारने की धमकी देकर छोड़ द‍िया। घर पहुंचने पर उसने आपबीती पर‍िजनों को बताई। इसके बाद पुल‍िस ने केस दर्ज आरोपी गोविंद और शुभम को गिरफ्तार कर लिया।

क्या कहती है पुल‍िस
-एसपी सर्वेश कुमार म‍िश्रा ने बताया क‍ि इस मामले में दो आरोप‍ियों को अरेस्ट कर ल‍िया गया है, जबक‍ि अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Exit mobile version