Thursday, November 21, 2024
featuredलखनऊ

राजधानी: 3 दिन में ही लखनऊ वालों ने तोड़ दिए मेट्रो के ये 5 नियम, जानिए..

SI News Today

लखनऊ: राजधानी में मेट्रो की शुरुआत हो चुकी है। अब तक लखनऊ वासियों ने जाने-अनजानें में मेट्रो के 5 नियमों की धज्जियां उड़ा दीं। चेकिंग के दौरान लोगों की जेब और पर्स से गुटखा के पैकेट निकले। कहीं कोई सेल्फी ले रहा है-कोई ट्रेन में सोता हुआ दिखाई दिया। तोड़ दिए 5 रूल्स…

– एलएमआरसी के पीआरओ अमित श्रीवास्तव के मुताबिक, आपत्त‍िजनक चीज ले जाने पर 500 रुपए का जुर्माना है। इसके बावजूद 48 घंटे की कार्रवाई में लोगों से करीब 20 किलो पान मसाला और तंबाकू के पैकेट बरामद हुए हैं। हालांकि पकड़े गए लोगों को वॉर्निंग देकर छोड़ दिया गया है।

– बिना टिकट या उससे ज्यादा ट्रेवल किया तो किराया और 50 रुपए जुर्माना या 1 महीने की जेल हो सकती है।

– मेट्रो के अंदर सेल्फी या किसी भी तरह के कैमरे का यूज करना सख्त मना है। इसके बावजूद लोगों ने इसका यूज किया।

– मेट्रो के अंदर गेट के पास जमीन में बैठना भी वर्जित है, दूसरे दिन ही लोगों ने इस नियम को तोड़ दिया।

– वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, महिलाओं के लिए सीट रिजर्व है, इसके बावजूद लोग बैठ रहे हैं।

बच्चों को कराई जा रही मेट्रो की सैर
– खास बात ये भी है कि मेट्रो देखने और सफर करने लोग पहुंच रहे हैं। वहीं, नेशनल पीजी कॉलेज समेत 3 स्कूलों के बच्चों को इसकी सैर कराई जा रही है।

– एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने खुद मेट्रो का जायजा लिया।

सामने आई मेट्रो की ये दिक्कतें
– 7 सितंबर की शाम को चारबाग मेट्रो स्टेशन के इस्केलेटर में कुछ खराबी आ गई। इसके चलते आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रात 10 बजे तक करीब 28216 लोगों ने सफर किया।

– पहले दिन यानी 6 सितंबर को इमरजेंसी ब्रेक लगने की वजह से ट्रांसपोर्ट नगर की मेट्रो ठप पड़ गई। करीब 2 बजे तक संचालन अस्त-व्यस्त रहा था।

मेट्रो में बैठकर इन बातों का रखें ध्यान
– मेट्रो में होने वाले अनाउंसमेंट्स पर ध्यान दें।
– पैसेंजर के लिए लगे अलार्म का यूज सिर्फ इमरजेंसी में ही करें।
– म्यूजिक सिर्फ हेडफोन के माध्यम से सुनें, स्पीकर पर नहीं।
– दरवाजे से सटकर न खड़े हों।
– तेज आवाज में बात न करें।
– ट्रेन के फ्लोर पर न बैठें।
– ट्रेन में थूके नहीं ना ही दीवारों पर कुछ लिखें।
– मेट्रो के अंदर खाना अवॉइड करें।

स्टेशन पर इन बातों का ध्यान रखें
– प्लेटफॉर्म पर या बोर्ड करते वक्त अन्य पैसेंजर्स से धक्का-मुक्की न करें।
– ट्रेन के दरवाजे बंद होते वक्त अंदर जाने या बाहर निकलने की कोशिश न करें।
– ट्रैक पर कोई सामान गिर जाए तो उसे उठाने के लिए खुद न उतरें। मेट्रो स्टॉफ से कॉन्टेक्ट करें।
– ट्रेन से उतरने वाले पैसेंजर्स को पहले जाने दें, फिर खुद चढ़ें।
– बोर्डिंग के वक्त प्लेटफॉर्म पर बनी पीली लाइन के पीछे ही खड़े हों, आगे नहीं।
– ध्यान रखें आपका लग्गैज 60 cm (लेंथ) x 45 cm (विड्थ) x 25 cm (हाइट) से ज्यादा बड़ा न हो।
– आपका सामान 15 किलो से ज्यादा न हो, इस बात का ध्यान रखें।

SI News Today

Leave a Reply