लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर के विशालखंड में पीसीएस अफसर एडिशनल डायरेक्टर (वित्त) विश्वजीत के दास की पत्नी मिता दास (45) की लाश अपने ही घर में पंखे से दुपट्टे से लटकी मिली। बताया जाता है कि डिप्रेशन के कारण उन्होंने सुसाइड किया है। घटना गुरुवार की शाम 7 बजे की है। बताया जाता है वो बीमार थीं और डिप्रेशन में रही रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आगे पढ़िए पूरा मामला…
-सीओ गोमतीनगर दीपक कुमार सिंह ने बताया, जानकारी के मुताबिक मीता दास डिप्रेशन में रहती थी। उनके परिजनों ने बताया, उनका इलाज भी चल रहा था। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
-पड़ोस में रहने वाली शेफाली ने बताया, 20 दिन पहले मीता एक किट्टी पार्टी में गई थी। वहां भी वो गुमशुम दिखी। बीते कई दिनों से वह लोगों से कम बोलती थी।
-वहीं, नौकर गुड्डू ने बताया, “मैं तो 15 दिन पहले आया हूं। मुझसे पहले दूसरा नौकर था जो छोड़कर दिल्ली चला गया। घर सुबह 7:30 बजे के करीब बर्तन माजने वाली आई थी। उसके बाद मैडम ने दोपहर में खाना खाया। दोपहर में मैडम ने टीवी बंद करने के लिए कहा था।”
बच्चे रहते हैं बाहर
-गोमती नगर के विशाल खंड निवासी विश्वजीत के दास वित्त विभाग में अपर निदेशक के पद पर तैनात हैं। परिवार में उनकी पत्नी मीता दास (45) और दो बच्चे हैं।
-बेटा सम्राट बंगलुरु में इंजीनियर है, जबकि बेटी कोइनी चेन्नई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करती हैं। विश्वजीत पूर्व डीजीपी आनंद लाल बनर्जी के रिश्तेदार हैं।