Saturday, February 22, 2025
featuredलखनऊ

लखनऊ: भाजपा नेता की कार में एसयूवी ने मारी जोरदार टक्कर, पांच घायल..

SI News Today

लखनऊ के पीजीआई थाने के सामने एसयूवी सवार युवकों ने भाजपा नेता की कार में टक्कर मार कर भाग निकले। हादसे में कार सवार पांचों युवकों को चोटें आई पर दो युवक गंभीर हैं। भाजपा नेता ने मुकदमा दर्ज करवाया है।

रायबरेली में सरेनी से भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह लखनऊ में ट्रांसपोर्टर हैं। वह साथी धर्मेंद्र पांडेय व तीन अन्य के साथ कार से लखनऊ आ रहे थे। जैसे ही वह पीजीआई थाने के करीब पहुंचे तभी रायबरेली की ओर जा रही एसयूवी ने थाने के सामने बने कट से यू टर्न ले लिया और उनकी गाड़ी के सामने आई गई।

संतोष के मुताबिक कार वहीं पलट गई जबकि चालक एसयूवी लेकर फरार हो गया। उनका कहना था कि ‌‌थाने के सामने हादसा हुआ फिर भी पुलिसकर्मी नहीं आया। वे साथियों गुड्डू व पप्पू को विवेकानंद अस्पताल पहुंचाया। दोनों के हाथों में फैक्चर है।

SI News Today

Leave a Reply