Friday, April 4, 2025
featuredलखनऊ

लखनऊ में स्कूल और केजीएमसी सह‌ित तीन जगहों पर लगी आग लगी

SI News Today

लखनऊ में शन‌िवार को तीन जगहों पर आग की घटनाएं हुईं। इनमें एक स्कूल और मेड‌िकल कॉलेज भी शाम‌िल है।

लखनऊ में सेक्टर 9 स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जिस समय आग लगी उस वक्त बच्चे कक्षाओं में पढ़ रहे थे। स्कूल में आग से बचने के पुख्ता इंतजाम नहीं थे, जो थे वो कोई चला नहीं पाया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। जानकारी के मुत‌ाबिक ये स्कूल बीजेपी के एक बड़े नेता संगम मिश्रा का है।

वहीं केजीएमसी के फिजियोलॉजी विभाग के लैब में सुबह 9 बजे आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।

दूसरी ओर वजीरगंज थानाक्षेत्र के गोलागंज बारूद खाने में अब्दुल्ला घोसी के रद्दी गोदाम में आग लग गई। ये गोदाम पतली गली में है जहां लोगों को पहुंचने में काफी दिक्कत हुई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

SI News Today

Leave a Reply