लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर के लिए रवाना होंगे। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी आज वहां पहुंचने वाले हैं। गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में अब तक कथित रूप से 55 मौतें हो चुकी हैं।
शुरुआत में यह खबरें आ रही थीं कि आॅक्सीजन की कमी के चलते यह मौत हुई हैं लेकिन सरकार का कहना है कि बच्चे दिमागी बुखार से मरे हैं न कि आॅक्सीजन की कमी की वजह से। दूसरी तरफ सीएम योगी ने रविवार को अपने निजी ट्विटर अकाउंट से मारे गए बच्चों के परिवारों के लिए संवेदना प्रकट की।
उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘इस असीम दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएँ शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।’ वहीं अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘बी आर डी मेडिकल कालेज गोरखपुर की हृदय विदारक घटना हम सब को असीम पीड़ा दे गई।’