Monday, February 24, 2025
featuredलखनऊ

लखनऊ: हाइवे पर भिड़े 5 वाहन, दर्जन भर लोग घायल

SI News Today

लखनऊ: माड़ियांव इलाके में शनिवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर 5 गाड़‍ियां आपस में भिड़ गईं। अचानक हुए हादसे से सीतापुर रोड पर अफरा-तफरी मच गई। इस भीषण हादसे में दर्जन भर लोग घायल हो गए, जिनमें महिला समेत 4 लोगों की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में कराया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को ट्रॉमा भेजा गया है। आगे पढ़‍िए कैसे हुआ हादसा…

-पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम करीब 5 बजे सीतापुर रोड पर बीकेटी की तरफ से रोडवेज बस (यूपी34 टी9217) आ रही थी। इस बस के आगे एक फोर्ड कार, उसके आगे अल्टो और आई ट्वेंटी जा रही थी। सीतापुर रोड पर बिठौली के पास स्थित स्टैंडर्ड होंडा शो रूम के सामने डिवाइडर के कट के पास अचानक फोर्ड के पीछे आ रही बस ने टक्कर मार दी। इस दौरान सबसे आगे चल रही आई-20 कार दाहिने की ओर गाड़ी मोड़ दी। इस भीषण हादसे में दर्जन भर लोग घायल हो गए।

बताया जाता है कि लखनऊ से सीतापुर तरफ जा रहे हाफ डाले में तमाम दूधिये सवार थे। इसमें कार की ठोकर से टायर फट गया और वह डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। हाफ डाले में सवार होशराम, नेकराम, रामस्वरूप, केशन, छुटक्के, रमेश, शिवकुमार और सुरेश समेत दर्जन भर लोग घायल हो गए। इनमें फोर्ड सवार एक महिला भी शामिल है। गंभीर रूप से घायलों रामस्वरुप, सुरेश और शिवकुमार को ट्रॉमा भेज द‍िया गया, जबक‍ि मामूली रूप से घायलों को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

फोर्ड की लापरवही से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, बस के आगे चल रही फोर्ड की बेवकूफी और लापरवाही से यह भीषण हादसा हुआ। होंडा शो रूम के सामने बने डिवाइडर पर तेज रफ़्तार फोर्ड से आ रही महिला ने अचानक ही दाहिने तरफ गाड़ी मोड़ दी। महिला की इस बेवकूफी ने 4 अन्य वाहनों को बस समेत चपेट में ले लिया और दर्जन भर लोग घायल हो गए।

क्या कहते हैं पुल‍िस अध‍िकारी
इंस्पेक्टर मड़ियांव राघवन सिंह ने बताया, रोडबेज बस की टक्कर से चार गाड़ियां आपस में टकरा गई। इसमें एक महिला समेत चार लोगों को ट्रामा में भर्ती कराया गया है। मामूली रूप से घायलों को पास के अस्पताल में मलहम पट्टी करा कर उनको उनके घर भेज दिया गया। अभी तक किसी की तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

SI News Today

Leave a Reply