लखनऊ: राजधानी के केजीएमयू में शनिवार को 11 डाॅक्टरों की टीम ने एक पेशेंट के हाथ से लोहे का एंगल निकाला उसकी जान बचाई। आॅपरेशन करीब 4 घंटे तक चला। डॉक्टरों के मुताबिक, ”पेशेंट अभी वेंटिलेटर पर है, उसकी हालात अभी भी क्रिटिकल बनी हुई है।” आगे पढ़िए पूरा मामला…
– मामला गोमतीनगर का है। यहां 27 सिंतबर की रात 4 लोग सवार एक कार रोड पर बने एक डिवाइडर से जा टकराई।
– इस हादसे में युवक वीरेंद्र सिंह ( 27) के बांह के आर पार लोहे का एंगल घुस गया। दूसरी तरफ, कार सवार 3 लोग भी बुरी तरह जख्मी हुए, जिन्हें लोहिया हॉस्पिटल भेजा गया। वहीं, एक की मौके पर ही डेथ हुई।
– हालत गंभीर देखते हुए घायल वीरेंद्र को केजीएमयू के रेफर किया गया। डॉक्टरों की स्पेशल टीम ने उसे एक्सामिन किया।
– सर्जन डॉ. संदीप तिवारी के मुताबिक, युवक की बॉडी के अंदर लोहे का एंगल काफी अंदर तक घुस गया था। हाथ के अंदर की नस डैमेज हो गई थी। इसलिए आॅपरेशन करना जरूरी था।
– 29 सितंबर को 11 डॉ. ने मिलकर 4 घंटे तक चले आॅपरेशन के बाद उसकी बांह से लोहे का एंगल निकाला। पैर की नस लेकर उसकी बांह की कटी नस को दोबारा से जोड़ा गया।
आॅपरेशन में ये डाॅक्टर थे शामिल
-पेशेंट का आॅपरेशन करने वाले डाक्टरों में केजीएमयू के सर्जन, डॉ. संदीप तिवारी, प्लस्टिक सर्जन डॉ. विजय कुमार, डॉ. समीर मिश्रा, डॉ. वैभव जायसवाल, डॉ. विकास, डॉ. अनिरुद्ध समेत कुल 11 डाक्टर्स शामिल थे।