राजधानी में एक ज्वैलरी शॉप में अचानक दो महिलाएं एक शख्स के साथ डंडे लेकर घुस गई। पहले उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की फिर शॉप मौजूद लोगों को जमकर पीटा। यह घटना शॉप में लगे सीसीटीवी में कैद हुई। शॉप के मालिक का आरोप है कि 5 साल पहले एक शख्स ने पत्नी समेत खुद को बापू भवन का अधिकारी बताकर नौकरी और काशी राम योजना में मकान दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगे थे। जब उन्हें पता चला कि हम रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे हैं, तो उन्होंने शॉप पर हमला किया।आगे पढ़िए पूरा मामला…
– मामला बाला गंज ठाकुरगंज का है। यहां के रहने वाले प्यारे लाला के बेटे रितिक वर्मा की घर के ग्राउंड फ्लोर पर ही ज्वैलरी शॉप है।
– बुधवार को अचानक दो महिलाएं एक शख्स के साथ डंडे लेकर शॉप में घुस गई। पहले उन्होंने तोड़फोड़ की फिर युवक के पिता को डंडे से जमकर पीटा।
– देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। यह घटना शॉप में लगे सीसीटीवी में कैद हुई।
– वहीं, शॉप के मालिक रितिक का कहना है, ”5 साल पहले न्यू हैदरगंज निवासी ठेकदार युवक ने पत्नी हिना समेत खुद को बापू भवन का अधिकारी बताकर लाखों रुपए ठगे थे। किसी को नौकरी दिलाने और किसी को काशी राम योजना में मकान दिलाने का झांसा दिया था।”
– ”इसी के चलते बुधवार शाम करीब 5 बजे मैं और 3 लोग अपने रुपए मांगने इनके घर गए थे। यहां इनकी बेटी ने बताया कि दोनों बाहर गए हैं।”
– ”हमने अपने रुपयों की मांग की तो वो गाली-गलौच करने लगी। फिर हम सभी वापस ठाकुरगंज थाने चले गए। जब उन्हें पता चला कि हम रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे हैं, तो उन्होंने शॉप पर हमला किया। ”
दोनों पक्ष लगा रहे एक दूसरे पर आरोप
– शॉप के मालिक का आरोप है, ”हमें कॉल पर सूचना मिली कि बीबी सिंह की पत्नी ज्वैलरी शॉप में पहुंची है। उनके साथ कई लोग भी हैं। तोड़फोड़ के साथ मारपीट भी की है। उस वक्त हम थाने में बैठे थे। ”
– बीबी सिंह का कहना है, ”युवक अपने साथियों के साथ मेरे घर आया था और इन्होने मेरी बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी। इनके द्वारा लगाए सारे आरोप गलत हैं। ”
क्या कहना है पुलिस का ?
-ठाकुरगंज एसओ दीपक दुबे का कहना हैं, ”दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों तरफ के लोग एक दुसरे के घर गए थे। मामले की जांच की जा रही है।”