लखनऊ: केजीएमयू के चार डॉक्टर्स को 6 महीने के लिए मेडिकल कॉलेज ने सस्पेंड कर दिया है। ये कार्रवाई MCI के मिले निर्देश के बाद की गई है। बताया जा रहा है कि केजीएमयू के चार डॉक्टर्स एक वक्त में एक ही नाम और दस्तावेज एक से अधिक हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज टीचिंग और प्रैेक्टिस का काम करते है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने जांच में ये मामला पकड़ा है, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। इस मामले के सामने आने के बाद केजीएमयू में हड़कंप मचा है। ऐसी आशंका है कि केजीएमयू के कुछ डॉक्टर पकड़े जा सकते है। इन चार डॉक्टर्स पर कार्रवाई…
1. डॉ. शैलेंद्र सिंह,ऑर्थोपेडिक विभाग
2. डॉ. संजीव कुमार, जनरल सर्जरी
3. डॉ. शिउली, फॉरेसिंक मेडिसिन विभाग
4. डॉ. पारुल वर्मा, डॉर्मेटोलॉजी वेनेरोलॉजी विभाग