Friday, April 4, 2025
featuredलखनऊ

शादी के 18 दिन बाद, एक्सीडेंट में युवक की मौत

SI News Today

लखनऊ. एमबीए की परीक्षा देने जा रहे एक युवक की गुरुवार सुबह एक्सीडेंट में मौत हो गई। 18 द‍िन पहले उसकी शादी हुई थी। पत्नी स‍िर्फ एक ही बात कह रही है, ”पत‍ि भोला उससे कहते थे कि मेरी एमबीए की पढ़ाई पूरी हो रही है। उसके बाद किसी अच्छी कम्पनी में नौकरी मिल जाएगी और हम दोनों शहर में किराए का मकान लेकर रहेंगे।” ये बात कहते-कहते वो बेहोश हो जा रही है। आगे पढ़‍िए कैसे हुआ एक्सीडेंट…
– घटना लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र का है। बाराबंकी निवासी रामनरेश का बेटा भोला सिंह (24) एमबीए की पढ़ाई कर रहा था।
– भोला के बड़े भाई पिन्टू ने बताया, वह एमबीए लास्ट ईयर का पेपर देने इंस्टीट्यूट जा रहा था। वह बाइक से गुडंबा के अस्ती रोड स्थित चक गांव के पास जैसे पहुंचा, सामने से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी। वह सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरा। सिर में गहरी चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
18 दिन पहले हुई थी शादी
– मृतक के पिता राम नरेश ने बताया, ”भोला की मां बचपन में ही गुजर गई थी। वह पढ़ाई में तेज था, इसल‍िए मेहनत-मजदूरी करके उसे एमबीए करवा रहा था। 30 अप्रैल 2017 को भोला की शादी हुई थी। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।”
– ”वह स‍िर्फ एक ही बात कह रही है, भोला उससे कहते थे कि मेरी एमबीए की पढ़ाई पूरी हो रही है। उसके बाद किसी अच्छी कम्पनी में नौकरी मिल जाएगी और हम दोनों शहर में किराए का मकान लेकर रहेंगे।”
क्या कहते हैं पुल‍िस अध‍िकारी
-ड‍िप्टी डीएम ज्योत्सना ने बताया, मृतक भोला सिंह के परिजनों को सरकार से उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। वहीं, गुडंबा थाने के इंस्पेक्टर राज कुमार सिंह का कहना है क‍ि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। हाफ डाला गाड़ी को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है। घटना के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुल‍िस ने समझा-बुझाकर शांत कराया।

SI News Today

Leave a Reply