Monday, April 7, 2025
featuredलखनऊ

शिक्षामित्रों के विभिन्न संगठनों और अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा राज प्रताप सिंह के बीच वार्ता विफल…

SI News Today

लखनऊ: शिक्षामित्रों के विभिन्न संगठनों और अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा राज प्रताप सिंह के बीच बुधवार को हुई वार्ता विफल रही। इससे नाराज शिक्षामित्रों ने आंदोलन पर जाने का निर्णय लिया है। इस क्रम में गुरुवार को सभी जिला मुख्यालयों पर बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन की घोषणा की गई। इसी दौरान आगे के आंदोलन की रूपरेखा भी तय की जाएगी।

मालूम हो कि शिक्षामित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा से मिलकर समान कार्य के लिए शिक्षकों के समान वेतन की मांग की। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि नियमानुसार उनको प्रतिमाह दस हजार रुपये मानदेय ही दिया जा सकता है। इस पर वार्ता विफल हो गई। अब गुरुवार से बीएसए कार्यालयों पर धरना प्रदर्न और आंदोलन होगा। ज्यादातर जिलों में रणनीति तय होने की सूचना है।

SI News Today

Leave a Reply