बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियॉन के सपने देखना ,सुबह से लेकर रात तक सनी की एक्टिंग के चर्चे करना सनी फंस की आदतों शुमार होता है ,लेकिन लखनऊ का एक युवक ऐसा भी है जो खुद के शरीर से लेकर घर हर कमरे को सनी के चित्रों से सजाये रखता है यहाँ तक की सनी फैंस ग्रुप के जरिये उनके सनी लियॉन के प्रशंसको की एक टीम भी तैयार कर ली है जो उनकी प्रचार प्रसार का कार्य करता है २४ वर्षीय विजय कुमार नाम का यह युवक लखनऊ जिले के गायत्री पुरम कुर्सी रोड िस्थत एक मध्यम वर्षिय परिवार में रहता है विजय को अपनी पसंदीदा अभिनेत्री सनी लियॉन के हर गतिविधियों की जानकारी रहती है बात चीत के दौरान विजय ने बताया की सनी का जन्म १३ मई १९८१ में कनाडा के सरनिया एंटीरिओ में हुआ था अब तक उन्होंने अभिनेत्री के तौर पर ३५ एडल्ट और निर्देशक के तौर पर २५ हिंदी एडल्ट की है सनी की पहली फिल्म जिस्म-२ वर्ष २०१२ में रिलीज़ हुई थी इतना ही नहीं वर्ष २०१३ में हिंदी में शूटआउट वडाला , जैकपोर्ट , वर्ष २०१४ में रागिनी म म स -२।,हेट स्टोरी ,टीना और लोलो वर्ष २०१५ की एक पहली लीला लांच किया है बेईमान लव वर्ष २०१६ में मस्तीज़ादे , डोंगरी का राजा वे रईस फिल्मे लांच की हुई है जो लोगो खूब पसन्द आई है
SI News Today > राज्य > उत्तर प्रदेश > लखनऊ > सनी प्रशंसको के ग्रुप के जरिये चर्चा में बने विजय।