लखनऊ.योगी सरकार लोगों की मदद के लिए अब हर डिपार्टमेंट में सोशल मीडिया को एक्टिव करने की तैयारी में है। इसी के तहत सरकार ने बुधवार को सभी डिपार्टमेंट्स को ट्विटर अकाउंट खोलने के निर्देश दिए। अब सोशल मीडिया के जरिए सरकार हर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी, ताकि सरकार और पब्लिक के बीच आसानी से कनेक्ट किया जा सके। समस्या का जल्द होगा समाधान…
– स्टेट इन्फॉर्मेशन ऑफिस में बुधवार को सरकारी अफसरों और कर्मचारियों को सोशल मीडिया को हैंडल करने की दो दिवसीय वर्कशॉप का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने किया। इसमें ट्विटर इंडिया के अफसर रचित उत्पल, महिमा कौल, निखिल श्रीवास्तव मौजूद रहे।
– इस वर्कशॉप में सभी डिपार्टमेंट्स द्वारा किए जा रहे हर जिले की सक्सेज स्टोरी के साथ ही उस जिले के लिए चलाई जा रही जो भी योजनाएं होंगी, उनको बढ़ाया जाएगा।
– प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने कहा, ”अगर कोई नागरिक अपनी समस्या रखता है या शिकायत करता है, तो उसकी समस्या का समाधान सोशल मीडिया के जरिए जल्द से जल्द कराया जाएगा। सोशल मीडिया से सूचना शिकायतकर्ता तक पहुंचाई जाएंगी, ताकि उसकी शिकायत का समाधान हो सके।”
सोशल मीडिया एक तरह से अदृश्य लोकतंत्र
– वर्कशॉप में सूचना डायरेक्टर अनुज कुमार झा ने कहा, ”सोशल मीडिया एक तरह से अदृश्य लोकतंत्र है, जो प्रत्यक्ष लोकतंत्र में बदलकर काम करता है। ये विकास के कामों की जानकारी जनता तक पहुंचाता है।”
– ”किसी योजना के क्रियान्वयन में कोई गड़बड़ी होती है तो सोशल मीडिया के जरिए उसे तुरंत ठीक कर लिया जाता है। इसके सहारे हम पल-पल की अपडेट लेते हैं।”
– ”सोशल मीडिया गुड गवर्नेंस को बढ़ावा देता है। इससे प्रशासन में ट्रांसपैरेसी आती है और अफसरों में जिम्मेदारी बढ़ जाती है और खर्च में भी कमी आती है।”
द्विपक्षीय मीडिया की भूमिका अदा करता है ट्विटर
– लीड रेवेन्यू पार्टनरशिप ट्विटर आईएनसी के रचित उप्पल ने कहा, ”ट्विटर ऐसा मंच है, जिससे जनता से सीधे संवाद कायम किया जा सकता है। यह ऐसा सक्षम प्लेटफाॅर्म है, जो द्विपक्षीय मीडिया की भूमिका अदा करता है।”
– वहीं, पब्लिक पाॅलिसी एंड गवर्नमेंट की चीफ महिमा कौल ने कहा, ”यह ऐसा मीडिया-माध्यम है, जिस पर जाकर आप कितने क्रिएटिव हैं, ये पता चलता है। ट्विटर की पहुंच का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है और हैशटेग के साथ इसकी उपयोगिता और क्षमता बढ़ जाती है।”