Tuesday, March 11, 2025
featuredलखनऊ

हत्थे चढ़े चेन लूट के अपराधी, पीजीआइ पुलिस ने दबोचा

SI News Today

लखनऊ: पीजीआइ पुलिस ने शनिवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान चेन लूट के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से लूट की दो चेन बरामद हुई हैं। एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक आरोपितों ने लूट की सात घटनाएं स्वीकार की हैं।

एसओ पीजीआइ बृजेश कुमार राय के मुताबिक शनिवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान वृंदावन सेक्टर आठ के पास दो युवक बाइक से जाते नजर आए। इसी दौरान उन्हें रोका गया। पुलिस को देखते ही आरोपित भागने लगे। इस पर पुलिस ने आरोपितों का पीछा किया और उन्हें दबोच लिया। छानबीन के दौरान आरोपितों के पास से दो चेन, दो मोबाइल फोन और एक तमंचा बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपित बाइक का नंबर प्लेट बदलकर महिलाओं से चेन लूट करते थे। पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम डूडा कॉलोनी पारा निवासी बब्लू उर्फ खुर्शीद आलम एवं लंगड़ा फाटक मानकनगर निवासी बृजेश उर्फ सर्वेश चौरसिया बताया। दोनों आरोपितों के खिलाफ पीजीआइ, आशियाना और कृष्णानगर थाने में लूट के सात मामले दर्ज हैं।

SI News Today

Leave a Reply