लखनऊ! यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने मंगलवार को राज्यसभा से वॉकआउट के बाद पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि 2 अप्रैल 2018 को राज्यसभा की 10 सीट खाली होंगी, जिसमें एक मायावती की सीट भी है। इस रेजिग्नेशन के बाद राज्यसभा में उनकी एंट्री 6 से ज्यादा सालों के लिए टल गई है। जानें, क्यों मुश्किल है मायावती की राज्यसभा में एंट्री
– 2017 के यूपी चुनाव में बीजेपी ने धमाकेदार जीत दर्ज की। चुनाव में बसपा को 19 सीट ही मिल पाईं। कम सीट होने की वजह से बसपा अपनी सुप्रीमो को राज्यसभा नहीं भेज पाएगी।
– यही नहीं, 5 मई 2018 को भी यूपी विधान परिषद की 13 सीट खाली होंगी, लेकिन 2017 के संख्याबल के आधार पर मायावती MLC भी नहीं बन पाएंगी।
– मायावती की राज्यसभा में दोबारा एंट्री के लिए अगले यूपी इलेक्शन में बसपा को सरकार बनानी होगी, तभी वो अपनी दावेदारी पेश कर पाएंगी।
5वीं सबसे अमीर राज्यसभा सांसद रहीं मायावती
– बसपा सुप्रीमो राज्यसभा में यूपी को रिप्रेजेंट करने वाले सदस्यों में 5वीं रिचेस्ट MP थीं।
– मायावती ने 2012 में 111 करोड़ की संपत्ति घोषित की थी।
– उन्होंने अपनी 70 परसेंट संपत्ति 2 आलीशान बंगलों पर खर्च की है।
– उनके दिल्ली स्थित बंगले की कीमत लगभग 62 करोड़ रुपए है, वहीं लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित बंगला लगभग 16 करोड़ रुपए का है।
– इनके पास खुद की कोई कार नहीं है, लेकिन घर पर 96.5 लाख की गोल्ड ज्वैलरी, 15 लाख की मूर्तियां और 9 लाख के चांदी के डिनर सेट मौजूद हैं।
ऐसा रहा है पॉलिटिकल करियर
– 1989 में बिजनौर से MP चुनी गईं। 1998, 1999 और 2004 में भी लोकसभा चुनाव जीतीं।
– 1994 में पहली बार राज्यसभा सांसद बनीं।
– 3 जून, 1995 को यूपी की चीफ मिनिस्टर बनीं। इसके बाद 1997, 2002 और 2007-12 में इस पोस्ट को संभाला।
– 2010 में यूपी लेजिस्लेटिव काउंसिल की सदस्य चुनी गईं।
– 2012 में राज्यसभा सदस्य बनीं।