featuredलखनऊ

विधानभवन के सामने मृतका के परिवार ने आत्मदाह की कोशिश की, जानिए मामला…

लखनऊ: राजधानी स्थित विधानभवन के गेट नंबर 3 के सामने सोमवार को उन्नाव के एक परिवार ने खुद पर मिट्टी का तेल उड़ेल लिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका। महिला ने रोते हुए बताया, ”साब मेरी बच्ची का रेपकर उसकी हत्या कर दी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसकी मौत का वो मंजर जब भी आंखों के सामने आता है तो रूह कांप जाती है।” एक कील से लटकती मिली थी बेटी की बॉडी…

– 12 साल की मृतका खुशी उन्नाव के एक किराए के मकान में मां अनीता कुशवाहा पिता अनिल, बड़ी बहन मुस्कान और भाई के साथ रहती थी।

– मां ने बताया, ”24 सितंबर को छोटी बेटी खुशी(12) मेरे साथ सो रही थी। इसी दौरान बड़ी बेटी कोचिंग से घर लौटी।”

– ”उस वक्त छोटी बेटी बेड से गायब थी। हमें लगा वो छत पर होगी, आवाज देने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। बड़ी बेटी ने ऊपर जाकर देखा तो वो चीखने लगी।”

– ”भागते हुए मैं गई तो मेरी छोटी बेटी साड़ी के सहारे एक कील से लटली हुआ थी। उसके हाथ और गर्दन बंधे थे। शरीर पर गहरे चोट के निशान थे।”

– चीख-पुकार सुन घर के पड़ोस में रहने वाले दो लड़के शुभम और अमन पहुंचे। इसके बाद कई लोग भी जमा हो गए थे।”

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ था रेप का खुलासा
– मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। जिसमें मासूम के साथ रेप की पुष्टि हुई।

– वहीं, मृतका की मां का आरोप है, ”एक दिन पहले शुभम बेटी से मिलने आया था। उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर बेटी का रेप किया और फिर उसे मारडाला।”

– ”पुलिस ने मुकादम दर्ज कर दोनों को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में छोड़ दिया। 1 महीने से ज्यादा हो गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।”

– वहीं, लखनऊ हजरतगंज इंस्पेक्टर आनन्द शाही ने बताया कि मामले की जांच पुलिस कर रही है। जल्द ही केस का खुलासा होगा।

Leave a Reply

Exit mobile version