Monday, January 6, 2025
featuredलखनऊ

LU ने जारी किया B.Ed-M.Ed एग्जाम शेड्यूल

SI News Today

लखनऊ.लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) ने बीएड और एमएड एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। एमएड का एग्जाम 7 जुलाई और बीएड का एग्जाम 8 जुलाई को होगा। 15 जुलाई तक दोनों कोर्सेज के एग्जाम समाप्त हो जाएगे। इस बार बीएड में 7 हजार और एमएड में 5 हजार स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। एग्जाम के लिए सेंटर्स के नाम अभी तय नहीं हो पाए है। एलयू एड्मिनिस्ट्रेशन जल्द ही सेंटर्स के नाम एनाउंस करेगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। ये होगी एग्जामिनेशन की टाइमिंग…

– एलयू के एग्जाम कोर्डिनेटर प्रो. एके शर्मा के मुताबिक, इस बार यूनिवर्सिटी का कोशिश है कि एमएड और बीएड के एग्जाम तय समय पर ही करा लिए जाएं। इसे देखते हुए यूनिवर्सिटी ने एमएड और बीएड के एग्जाम फार्म तय समय पर भरवा लिए थे।

-स्टूडेंट्स को एग्जाम को लेकर कोई प्रोब्लम न हो इसलिए एग्जाम शुरू होने के 15 दिन पहले ही शेड्यूल जारी किया जा रहा है।

– सेंटर्स के नाम एनाउंस होते ही स्टूडेंट्स एलयू की वेबसाईट www.lko.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

– सभी पेपर सुबह 8 बजे से शुरू होकर 11 बजे तक चलेंगे। बता दें, इस साल बीएड का एग्जाम एलयू के न्यू कैंपस में होगा।

बीएड सेकेंड सेमेस्टर एग्जाम का शेड्यूल
8 जुलाई – सब्जेक्ट नॉलेज एंड पेडागोजी ऑफ स्कूल सब्जेक्ट 1
10 जुलाई – सब्जेक्ट नॉलेज एंड पेडागोजी ऑफ सब्जेक्ट 2
12 जुलाई – चाइल्ड एंड एड्लोसेंट डेवलपमेंट।
14 जुलाई – एनवायरमेंट एजुकेशन, कंप्यूटर एजुकेशन, टेक्नोलॉजिकल पर्सपेक्टिव्स ऑफ एजुकेशन।
बीएड फोर्थ सेमेस्टर

9 जुलाई – कंटेम्परेरी इंडिया एंड एजुकेशन।
11 जुलाई – जेंडर इश्यूज एंड ह्यूमन रायट्स।
13 जुलाई – गाइडेंस एंड काउंसलिंग।
15 जुलाई – थ्योरिटिकल फाउंडेशन ऑफ करिकुलम, इन्वेंशन एन एजुकेशन।

SI News Today

Leave a Reply